रीवा में तीन दिन पूर्व घर से लापता हुए युवक का शव आज खेत में पड़ा मिला। मामले में मृतक के परिजनों ने करंट लगाकर हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की है। घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया और कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाइश देकर उन्हें शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेजा है।
बताया जा रहा है कि युवक तीन दिन पूर्व रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकला था जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा। और आज रिश्तेदार के ही गांव में उसका शव मिला है। मृतक की पहचान गढ़ थाना के निवरिया स्थित ग्राम रउरा निवासी प्रतीक साकेत उर्फ रॉकी उम्र 25 साल के रूप में की गई है।