Dead body of a young man found on the roadside in Rewa: रीवा-सीधी रोड पर तहसील मोड़ गुढ़ के समीप शुक्रवार की सुबह एक युवक की लाश सड़क किनारे मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गुढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में रखवाया। मॉर्निंग वॉक के दौरान स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे शव देखकर पुलिस को सूचित किया।
प्रथम दृष्ट्या मामला सड़क हादसे का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मृतक की पहचान उसके मोबाइल के माध्यम से की . जिसकी शिनाख्त अमित पटेल पिता अजय पटेल, निवासी ग्राम पकरेज, थाना गोवारी, जिला थगड़िया, बिहार के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, अमित पटेल दिव्या आहार मिल इंडस्ट्रियल एरिया गुढ़ में काम करता था और वहीं किराए के मकान में रहता था।