सीधी से लापता शख्स का रीवा के नहर में मिला शव, खेत की बुवाई के लिए चार दिन पूर्व निकला था किसान

Dead body of a person missing from Sidhi found in the canal of Rewa

Dead body of a person missing from Sidhi found in the canal of Rewa: रीवा शहर के सिलपरा नहर में सीधी से लापता हुए एक शख्स की लाश मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया है और पीएम के लिए अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि जिस शख्स की नहर में लाश मिली है वह चार दिन पूर्व खेत में फसल की बुवाई के लिए घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। हालांकि परिजनों को शख्स के नहर में डूबने की जानकारी उसके लापता हो जाने के बाद ही हो गई थी। जिसकी चल रही तलाश के बीच आज चौथे दिन रीवा के सिलपरा नहर में उसकी लाश बरामद की गई।

फिलहाल मौके पर सीधी के पिपरहा चौकी की पुलिस सहित रीवा शहर की बिछिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाने के बाद पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के पकरिया टोला निवासी केशव प्रसाद यादव 5 जनवरी को खेत बुवाई के लिए घर से निकले थे परिजनों के मुताबिक घटना दिनांक को केशव जब घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश की गई जिस दौरान पता चला कि केशव को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा नहर में बहता देखा गया है जिसे बचाने का भी प्रयास किया गया लेकिन पानी के तेज बहाव में उसे नहीं बचाया जा सका बीते चार दिनों से नहर में लापता हुए शख्स की तलाश की जा रही थी तभी आज लापता शख्स की लाश रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र स्थित सिलपरा नहर में देखी गई है फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को बाहर निकलवाया है और पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *