DCB Bank Best Cashback Offer: अधिकतर लोगों के खाते बैंक में सेविंग अकाउंट वाला ही होता है. बचत खाता के जरिए लोग अपनी बचत या कमाई को सुरक्षित रख सकते हैं लेकिन अगर ऐसा हो जाए की आपके बचत खाते से किए गए खर्च पर कैशबैक या फिर कुछ कमाई हो जाए तो बात बन जाए. अब यह सपना सच होता नजर आ रहा है जी हां अब ऐसा ही कुछ ऑफर देश के प्राइवेट बैंक DCB बैंक ने पेश किया है. इस ऑफर के अंतर्गत बैंक अपने सेविंग अकाउंट से किए गए खर्च पर अपने ग्राहकों को कैशबैक ऑफर कर रहा है. चलिए जानते हैं क्या है स्कीम और प्लान….
DCB Bank Saving Account Offer (बचत खाता ऑफर)
दरअसल DCB बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया बचत खाता पेश किया है जिसका नाम Happy Savings Account है. यह सेविंग अकाउंट उन लोगों के लिए हैं, जो रोजाना के खर्चों के लिए अपने बचत खाते का इस्तेमाल कर ऑनलाइन पेमेंट करते हैं. अब ऐसे लोगों को Happy Savings Account के जरिए कैशबैक मिलेगा. यह कैशबैक हर महीने की UPI ट्रांजैक्शन पर मलेगा, जो सालाना 7500 रुपये तक हो सकता है.
हर महीने मिल सकता है Cashback
गौरतलब है कि, DCB बैंक के Happy Savings Account में Cashback हर महीने ग्राहक को मिल सकता हैं और इस कैशबैक का भुगतान तिमाही के अंत में किया जाएगा. इस कैशबैक के लिए ट्रांजैक्शन की मिनिमम राशि 500 रुपये होनी चाहिए.
कौन खुलवा सकता है यह खाता
आपको बताएं DCB बैंक का Happy Savings Account कोई भी भारतीय नागरिक खोल सकता है और UPI के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करके कैशबैक कमा सकता है. अगर आप भी Happy Savings Account में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं, तो आप अपनी नजदीकी DCB बैंक की शाखा में जाकर इस अकाउंट को खुलवा सकते हैं.
लोगों का बढ़ेगा रुझान
DCB बैंक की इस स्कीम के आने से ग्राहकों में सेविंग अकाउंट को लेकर नया उत्साह आयेगा और अधिकतर लोग यहाँ खाता खुलवा सकेंगे. हालांकि इसका फायदा बैंक को भी मिलेगा उसके बैंक में ग्राहकों की संख्या में इजाफा होगा. साथ ही सबसे बड़ी बात यह है की इस अकाउंट में ऑफर आने के बाद हो सकता है की बाकी के बैंक भी अच्छे ऑफर लाएं जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा.