Site icon SHABD SANCHI

MP: दतिया में पुलिसकर्मियों का बार डांसर के साथ अश्लील डांस वायरल, ASI और कांस्टेबल निलंबित

Datia ASI viral video: मध्यप्रदेश के दतिया में एक होटल में बार डांसर के साथ दो पुलिसकर्मियों के अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वीडियो सामने आने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे ASI और कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए हैं कि जिले के उन सभी होटलों में सघन जांच अभियान चलाया जाए जहां ऐसी शिकायतें मिल रही हैं और ऐसे होटलों के लाइसेंस रद्द किए जाएं।

MP News: मध्यप्रदेश के दतिया में एक होटल में दो पुलिसकर्मियों के बार डांसर के साथ अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वीडियो के सामने आने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसमें शामिल सिविल लाइन थाने के ASI संजीव गौड़ और कांस्टेबल राहुल को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने शहर के होटलों में सघन जांच अभियान चलाने और ऐसे अनैतिक गतिविधियों वाले होटलों के लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए हैं।

देखें वीडियो में एसआई का डांस – https://www.instagram.com/reel/DOVdA27lbFH/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

बर्थ-डे पार्टी में बार डांसर के साथ डां

जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में ASI संजीव गौड़ और कांस्टेबल राहुल दो महिलाओं के साथ अश्लील डांस करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह पार्टी कांस्टेबल राहुल के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित की गई थी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वीडियो में कुछ अन्य लोग भी बार डांसर के साथ फिल्मी गीतों पर नाचते दिख रहे हैं। वीडियो में बज रहे गाने के बोल हैं, “अपनों का मनाना है, जरा देर लगेगी।” वीडियो से ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिसकर्मी नशे में हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एसपी ने क्या कहा?

मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि इस तरह का आचरण पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करता है और जनता के विश्वास को ठेस पहुंचाता है। उन्होंने पुलिस को शहर के होटलों में सघन जांच अभियान चलाने और अनैतिक गतिविधियों में शामिल होटलों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे होटलों के लाइसेंस भी निरस्त किए जाएंगे।

Exit mobile version