Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: उत्कृष्ट विद्यालय रीवा के हॉस्टल के भोजन में मिला खनखजूर, छात्रा की तबीयत बिगड़ी

excellence school Rewa

excellence school Rewa

Dates found in hostel food of excellence school Rewa: रीवा के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मार्तंड क्रमांक एक के गर्ल्स हॉस्टल में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। रविवार रात छात्राओं को परोसे गए भोजन में ‘खनखजूर’ नामक कीड़ा मिला, जिससे हॉस्टल में हड़कंप मच गया। दूषित भोजन देखकर एक छात्रा को उल्टियां हुईं और उसकी तबीयत बिगड़ गई। गनीमत रही कि छात्रा की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें : रीवा-सीधी रेलखण्ड पर सोन नदी ब्रिज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में, गर्डर लॉन्चिंग का काम सफलतापूर्वक पूरा

कीड़ा मिलने से मची अफरा-तफरी

जानकारी के मुताबिक, रात के भोजन में एक छात्रा की थाली में खनखजूर कीड़ा मिला। इसे देखते ही छात्रा ने उल्टियां करनी शुरू कर दीं, और अन्य छात्राओं ने भी हंगामा किया। घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी प्राचार्य रजनीश द्विवेदी ने हॉस्टल का निरीक्षण किया और शिकायत को सही पाया। प्रभारी प्राचार्य द्विवेदी ने आशंका व्यक्त की है कि कीड़ा संभवतः भोजन लाने-ले जाने के दौरान जाले या अन्य जगह से गिरा होगा। उन्होंने रसोइयों को भविष्य में साफ-सफाई और भोजन को ढककर रखने की सख्त हिदायत दी है।

छात्र संघ ने सौंपा ज्ञापन, की कड़ी कार्रवाई की मांग

इस गंभीर लापरवाही को लेकर छात्र संघ ने कड़ा रुख अपनाया है। जिला अध्यक्ष अमन सिंह बघेल के नेतृत्व में सोमवार को छात्रों ने स्कूल पहुंचकर प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की है कि भोजन की गुणवत्ता में लापरवाही बरतने वाले वार्डन, अधीक्षक और अन्य जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अमन सिंह बघेल ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में समय पर दोषियों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया, तो छात्र संघ स्कूल में तालाबंदी करेगा। उन्होंने बताया कि छात्राओं ने वीडियो और ऑडियो के माध्यम से उन्हें घटना की जानकारी दी थी।

Exit mobile version