Site icon SHABD SANCHI

Mathura-Vrindavan में Janmashtami मानने की डेट और टाइम तय, जाने यहां का Shubh Muhurat, आयोजन एवं मंगला आरती

Vrindavan Janmashtami Shubh Muhurat Date, Time In Hindi, Mangla Aarti Timing: भादौ मास के छठ की काली रात में कन्हैया लाल का जन्म हुआ था और उनके जन्म उत्सव को यू तो देश भर में जन्माष्टमी उत्सव के रूम में प्रति वर्ष मनाया जा रहा है, लेकिन उनके जन्म स्थान यानि की मथुरा-वृदावन में जन्माष्टमी उत्सव की छठा देखते ही बनती है। यहां के कण-कण में कन्हैया लाल के जन्म उत्सव को लेकर उत्साह है।

मठ मंदिर इस उत्सव को मनाने के लिए तैयार हो गए है। देश भर से राधा-कृष्ण लाखों भक्त श्रृधालु कन्हैया लाल का जन्मउत्सव मानने के लिए मथुरा-वृदावन नगरी में पहुच गए है।

यहां के बांके बिहारी मंदिर, रंगनाथजी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, राधारमण मंदिर की जन्माष्टमी तो विश्वभर में प्रसिद्ध है। यहा उत्सव मनाने के लिए डेट और टाइम तय कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: FASTag Annual Pass Rajmarg Yatra App से शुरू, जानें Price, Validity और Application Process

कब मनाई जाएगी मथुरा-वृंदावन में जन्माष्टमी | Vrindavan Janmashtami Shubh Muhurat Date, Time In Hindi, Mangla Aarti Timing

मथुरा-वृंदावन में जन्माष्टमी उत्सव 16 अगस्त 2025, शनिवार को मनाई जा रही है। इस दिन रात 12 बजे भगावन कृष्ण का अभिषेक करके उनकी आरती की जाएगी।

मंदिर और उसके आसपास की जगहों को फूलों और दीपों से सजाया जा रहा है। रात 12 बजे गर्भगृह में बाल गोपाल का अभिषेक किया जाएगा है। इसके बाद भगवान को सुंदर वस्त्र पहनाए जाएगे हैं और उनका विभिन्न चीजों से उनका श्रृंगार किया जाएगा।

होगी मंगला आरती | Mangla Aarti Timing

जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बांके बिहारी मंदिर में रात 12 बजे मंगला आरती की जाएगी है। बता दें साल में सिर्फ यही एक ऐसा दिन होता है जब इस आरती का आयोजन किया जाता है। यह वह अद्भुत क्षण होता है जब मंदिर के कपाट खुलते ही पूरा वातावरण जय कन्हैया लाल के जयकारों से गूंज उठता है।

यह भी पढ़ने: PM Viksit Bharat Rozgar Yojana: 3.5 करोड़ युवाओं के लिए नौकरी और आर्थिक सहायता की नई पहल

मंगला आरती से पहले श्रीकृष्ण को पंचामृत से स्नान कराया जाएगा। फिर सुंदर वस्त्र पहनाएं जाएगीे, इसके बाद आरती करके भगवान को माखन-मिश्री का भोग लगाया जाएगा है।

मंगला आरती का आयोजन भक्तों के लिए अत्यंत दिव्य अनुभव होता है। ज्ञात हो कि जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मथुरा-वृंदावन में झूलन उत्सव, घाट, दही हांडी समारोह, रासलीला का आयोजन किया जाता है।

Exit mobile version