Site icon SHABD SANCHI

Darshan Thoogudeepa कौन हैं? जिन पर लगा हत्या का आरोप

Darshan Thoogudeepa

Darshan Thoogudeepa

Darshan Thoogudeepa Latest News: कर्नाटक से सामने आया एक मर्डर का मामला अब दर्शन थुगुदीपा और एक्ट्रेस पवित्रा गौडा तक जा पहुंचा है। हत्या के मामले में पुलिस ने दर्शन को गिरफ्तार कर लिया है और पवित्रा से पुलिस पूछताछ कर रही है। दरअसल, बेंगलुरु पुलिस के आयुक्त बी दयानंद के मुताबिक रेणुका स्वामी नामक व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में यह ऐक्शन लिया गया है। फार्मेसी कंपनी में काम करने वाले और चित्रदुर्ग जिला मुख्यालय शहर के निवासी रेणुका स्वामी की कथित हत्या के बाद उसके शव को कामाक्षीपाल्या में एक नाले में फेंक दिया गया था।

Darshan Thoogudeepa

हत्या मामले में दर्शन थुगुदीपा को किया गिरफ्तार (Actor Darshan Thoogudeepa News)

पुलिस के मुताबिक मृतक ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में फिल्म ऐक्ट्रेस पवित्रा गौडा पर अपमानजनक कॉमेंट्स किए थे। वह सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा को अश्लील मेसेज भी भेज रहा था। पुलिस की शक की सुई अब दोनों की तरफ घूम गई है। इस सिलसिले में दर्शन के दो बॉडीगार्डस को भी उठाया गया है। स्थानीय लोगों के हत्या की सूचना दिए जाने के बाद यह मामला पुलिस की जानकारी में आया था।

Darshan Thoogudeepa

इसे भी पढ़ें: Noor Malabika किस बात से थीं परेशान? खुल गया एक्ट्रेस की मौत का राज

सूत्रों के मुताबिक स्वामी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि स्वामी की हत्या की गई है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक जांच शुरु किए जाने के बाद इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन्होंने मामले से जुड़ी अहम जानकारी भी साझा की है। उनकी स्टेटमेंट के आधार पर ही पुलिस ने दर्शन को कस्टडी में लिया है।

Darshan Thoogudeepa

कौन हैं दर्शन थुगुदीपा? (Who is Darshan Thoogudeepa)

दर्शन थुगुदीपा को दर्शन के नाम से जाना जाता है और वह प्रोड्यूसर और फिल्म एक्टर हैं। मुख्य रूप से वह कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में ही काम करते हैं। कन्नड़ सिनेमा में वह बेहद मशहूर हैं और उन्होंने साल 2006 में अपना खुद का थुगुदीपा प्रोडक्शन्स शुरू किया था। दर्शन ने साल 2002 में फिल्म ‘मजेस्टिक’ से डेब्यू किया था। इसके अलावा, वह कारिया, कलासीपाल्या, गाजा, नवग्रह, सारथी, बुलबुल, यजामना, रॉबर्ट और काटेरा जैसी हिट फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

Darshan Thoogudeepa

इसे भी पढ़ें: Kalki 2898 AD Movie की रिलीज से पहले जानें इससे जुड़ी 5 खास बातें

दर्शन थुगुदीपा कॉन्ट्रोवर्शी (Darshan Thoogudeepa Controversy)-

Exit mobile version