Site icon SHABD SANCHI

आंखों के नीचे डार्क सर्कल से है परेशान? तो करें यह घरेलू उपाय

Dark Circle Kaise Hataye

Dark Circle Kaise Hataye

Dark Circle Kaise Hataye: यदि आप भी अपनी आंखों के नीचे डार्क सर्कल से काफी ज्यादा परेशान है ,तो आज के इस लेख में हम लेकर आए हैं आपके लिए 5 ऐसे आसान उपाय जिन्हें कर आप डार्क सर्कल से हमेशा के लिए निजात पा लेते हैं । यह उपाय घरेलू उपाय हैं जिन्हें करने के लिए आपको किसी हानिकारक केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता बल्कि यह काफी कॉस्ट इफेक्टिव और बिना साइड इफेक्ट के उपाय हैं।

डार्क सर्कल को करें बाय बाय

व्यक्ति की सुंदरता में हर अंग का बराबर का योगदान होता है। ऐसे में चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने का काम आंखें करती है। आंखों के नीचे यदि डार्क सर्कल है तो यह आपकी सुंदरता को कम कर सकती है । आमतौर पर पोषण की कमी ,रात भर जागना, लंबे स्क्रीन टाइम की वजह से डार्क सर्कल्स आने लगते हैं और इनसे छुटकारा पाना भी काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको 5 ऐसे उपाय बताने वाले हैं जिन्हें कर आप डार्क सर्कल्स को बाय-बाय कह सकते हैं।

Dark Circle Kaise Hataye

डार्क सर्कल से मुक्ति पाने के 5 घरेलू उपाय

आलू का रस : डार्क सर्कल से मुक्ति पाने के लिए आप आंखों के नीचे आलू का रस लगा सकते हैं आलू के रस में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो आंखों के नीचे की सूजन को कम करते हैं और डार्क सर्कल्स को दूर करने में आपकी मदद करते हैं।

बादाम का तेल : बादाम के तेल में विटामिन ई भरपूर मात्रा में होता है । आप रोजाना रात को सोने से पहले आंखों के नीचे बादाम के तेल की मसाज कर सकते हैं जिससे डार्क सर्कल्स दूर हो जाते हैं ।

नारियल का तेल : नारियल का तेल एक आयुर्वेदिक औषधि माना जाता है जिसमें दाग धब्बों को दूर करने के गुण होते हैं। वही यह सूजन और पफीनेस को भी काम करता है। ऐसे में आप रोजाना रात को आंखों के नीचे नारियल के तेल की भी मालिश कर सकते हैं ।

खीरे का रस : खीरे या ककड़ी में कई सारे विटामिन पाए जाते हैं । रोजाना रात को खीरे या ककड़ी का रस आंखों के नीचे लगाने से डार्क सर्कल कुछ ही दिनों में दूर हो जाते हैं। वही यह आपकी आंखों के नीचे की झुर्रियों को भी काम करते हैं।

एलोवेरा जेल: एलोवेरा जेल दाग धब्बों को हटाने में काफी कारगर सिद्ध होता है। वही यह आपकी स्किन को चमकदार भी बनता है। ऐसे में रोजाना रात को सोने से पहले आंखों के नीचे एलोवेरा जेल लगाने से आपके डार्क सर्कल्स हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं।

Exit mobile version