Site icon SHABD SANCHI

एमपी में रील बनाने युवती का खतरानाक स्टंट, चलती बाइक में खड़े होकर करती रही फ्लाइंग किस और अब…

Bhopal Viral Reel News। एमपी की राजधानी भोपाल के वीआईपी सड़क का एक वीडियों वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवती रील बनाने के लिए खतरानाक स्टंट करती हुई नजर आ रही है। युवती का चलती बाइक में स्टंट करते हुए वीडियों सामने आने के बाद पुलिस अब इसमें एक्शन ले रही है। एडिशनल एसपी ने मीडिया को बताया कि कोहेफिजा थाना पुलिस को निर्देश दिए गए है कि बाइक के नंबर के आधार पर वह उनकी तलाश करे और कार्रवाई करेे।

चलती बाइक में करती रही फ्लाइंग किश

युवती के रील बनाने का जो वीडियों सामने आया है उसमें चलती बाइक में वह फ्लाइंग किश करते हुए न सिर्फ नजर आ रही है बल्कि डांस भी कर रही है, जबकि बाइक की रफ्तार में है। ज्ञात हो कि वीआईपी सड़क पर खतरनाक स्टंट के मामले अक्सर सामने आ रहे है तो वही अब युवती का रील बनाए जाने का वीडियों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। ज्ञात हो कि युवक-युवती रील बनाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे है तो कई बार उनके इस तरह से स्टंट करने के चलते हादसे भी हो जाते है। यही वजह है कि पुलिस ऐसे मामलो को लेकर गंभीर है और अब भोपाल की सड़क पर रील बनाने वाली युवती एवं बाइक सवार युवक की तलाश कर रही है।

Exit mobile version