इन दिनों ओलंपिक्स के समय विनेश फोगट खूब चर्चा में हैं। विनेश पहले ओलंपिक्स में अपने प्रदर्शन को लेकर चर्चा में बनी हुई थी और उनके डिसक्वॉलिफिकेशन के बाद और भी ज्यादा चर्चा में बन गयी है। उनके डिसक्वॉलिफिकेशन के बाद विनेश ने कुश्ती से सन्यास का भी ऐलान कर दिया जिसके बाद दंगल गर्ल बबिता फोगट ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा की- उनके इस फैसले से पूरा परिवार दुखी है। बबिता ने बताया की उन्हें भी एक बार 200 किलो ग्राम वज़न ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। बबीता फोगट विनेश की बहन लगतीं हैं और एक अच्छी बहन होने के नाते उन्होंने कहा की हम सब उसे समझायेंगे।
सभी ने आमिर खान स्टार्र फिल्म दंगल तो देखी हुई है उसमें फोगट फैमली फेमस हैं पर विनेश गीता फोगट की सगी बहन नहीं हैं, बल्कि चचेरी बहन लगती हैं। फोगट सिस्टर्स का फॅमिली कनेक्शन जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें………………….
महावीर फोगट और राजपाल फोगट भाई ;
फिल्म दंगल में आमिर खान ने जिनका रोल किया था वो महावीर प्रसाद फोगट ही है यानी की गीता के पिता। महावीर फोगट और राजपाल फोगट दो सगे भाई है। महावीर फोगट की चार बेटियां हैं और राजपाल फोगट की दो बेटियां हैं।
महावीर फोगट की बेटियां और दामाद ;
महावीर फोगट की चार बेटियाँ है जिन चारो की ही शादियाँ हो चुकी हैं। पहली बेटी गीता फोगट जिन्होंने पवन कुमार जो एक पहलवान हैं, उनसे शादी की है। दूसरी बेटी बबीता कुमारी फोगट जिन्होंने विवेक सुहाग से शादी की है ये भी एक पहलवान ही हैं। तीसरी बेटी ऋतू कुमारी फोगट हैं इन्होने सचिन छिकारा से शादी की है जो पेशे से एक वकील हैं।
महावीर फोगट की सबसे छोटी बेटी संगीता फोगट हैं, इन्होने जाने-माने पहलवान बजरंग पुनिया से शादी की है।
राजपाल फोगट की बेटियां और दामाद ;
महावीर फोगट के छोटे भाई राजपाल फोगट की दो बेटियाँ प्रियंका और विनेश। पहली बेटी प्रियंका फोगट हैं उनकी छोटी बेटी स्टार रेसलर विनेश फोगट हैं जिन्होंने पहलवान सोमवीर राठी से शादी की है।
फोगट सिस्टर्स का वेट क्लास कितना है?
दंगल गर्ल गीता फोगट 62 किलोग्राम की कैटेगरी में खेलतीं हैं। गीता की छोटी बहन बबीता फोगट 55 किलो की कैटेगरी में खेलतीं हैं। उसके बाद उनकी चचेरी बहन प्रियंका की वेट कैटेगरी 55 किलोग्राम हैं। उनके बाद रितु फोगट की वेट क्लास 48 किलोग्राम है। स्टार रेसलर विनेश फोगट का वेट क्लास 53 किलोग्राम है। अंत में गीता की सबसे छोटी बहन यानी की बजरंग पुनिया की पत्नी संगीता फोगट 55 किलोग्राम की केटेगरी में खेलतीं हैं।