Site icon SHABD SANCHI

Dandruff on Eyebrows and Eyelashes: भौंहों और पलकों पर डैंड्रफ से हैं परेशान? जानिए इसके लक्षण और उपाय

Dandruff on your Eyebrows and Eyelashes

Dandruff on your Eyebrows and Eyelashes

Dandruff on your Eyebrows and Eyelashes: बालों में या फिर भौंहों और पलकों पर डैंड्रफ होना काफी खतरनाक होता है. सर्दियों के मौसम में यह समस्या खास तौर पर बढ़ जाती है, क्योंकि इस दौरान मौसम शुष्क हो जाता है. इस समस्या के कारण आंखों से पानी आने और धुंधला दिखाई देने की समस्या होती है. इतना ही नहीं, बहुत ज्यादा रूखी या तैलीय स्कैल्प डैंड्रफ का कारण होता है, जो स्टैफिलोकोकस बैक्टीरिया के संपर्क में आकर पलकों पर डैंड्रफ का कारण बनती है. यह आपकी भौहों और पलकों (Dandruff on Eyebrows and Eyelashes) के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है, इसलिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको इसके लक्षण और इसके उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप इससे राहत पा सकते हैं.

भौंहों और पलकों पर डैंड्रफ के ये हैं लक्षण:

अक्सर देखा जाता है कि शुरुआती दिनों में भौहों और पलकों (Dandruff on Eyebrows and Eyelashes) पर रूसी साफ तौर पर दिखाई नहीं देती, लेकिन इसके लक्षणों के बारे में जानना आपके लिए बहुत जरूरी है, जिससे इससे आप बेहतर उपचार कर सके और किसी तरह कि दिक्कत से बच जाये.

भौंहों और पलकों पर रूसी को रोकने के उपाय:

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आपको ये सब से ट्राई करने के बाद भी भौहों और पलकों (Dandruff on Eyebrows and Eyelashes) पर हुए डैंड्रफ से राहत नहीं मिलती है और आप लंबे समय तक इस समस्या से परेशान हैं तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें ताकि आप जल्द से जल्द ठीक हो सकें.

Exit mobile version