Dandruff on your Eyebrows and Eyelashes: बालों में या फिर भौंहों और पलकों पर डैंड्रफ होना काफी खतरनाक होता है. सर्दियों के मौसम में यह समस्या खास तौर पर बढ़ जाती है, क्योंकि इस दौरान मौसम शुष्क हो जाता है. इस समस्या के कारण आंखों से पानी आने और धुंधला दिखाई देने की समस्या होती है. इतना ही नहीं, बहुत ज्यादा रूखी या तैलीय स्कैल्प डैंड्रफ का कारण होता है, जो स्टैफिलोकोकस बैक्टीरिया के संपर्क में आकर पलकों पर डैंड्रफ का कारण बनती है. यह आपकी भौहों और पलकों (Dandruff on Eyebrows and Eyelashes) के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है, इसलिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको इसके लक्षण और इसके उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप इससे राहत पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Aishwarya और Abhishek अपने तलाक की खबरों के बीच एक साथ आए नजर, देखें तस्वीर…
भौंहों और पलकों पर डैंड्रफ के ये हैं लक्षण:
अक्सर देखा जाता है कि शुरुआती दिनों में भौहों और पलकों (Dandruff on Eyebrows and Eyelashes) पर रूसी साफ तौर पर दिखाई नहीं देती, लेकिन इसके लक्षणों के बारे में जानना आपके लिए बहुत जरूरी है, जिससे इससे आप बेहतर उपचार कर सके और किसी तरह कि दिक्कत से बच जाये.
- भौहों और पलकों के आस-पास छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं
- अक्सर भौहों और पलकों के आस-पास पपड़ी जम जाती है
- सुबह जब आप उठाते है तब पलकें आपस में चिपकी हुई लगती हैं
- सुबह हो या शाम, अक्सर आँखों में खुजली या जलन होती है
- हमेशा पलकें लाल और सूजी लगती हैं
- आँखों से लगातार पानी आने कि भी समस्या होती है.
ये भी पढ़ें: ‘Pushpa 2’ box office collection: फिल्म ‘RRR’ को पछाड़ ‘पुष्पा 2’ ने किया ताबड़तोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन…
भौंहों और पलकों पर रूसी को रोकने के उपाय:
- सोने से पहले या जब भी आप अपना चेहरा धोएँ, हर रोज़ अपनी भौंहों और पलकों को क्लींजर से साफ़ करें.
- अगर आप कोई मेकअप प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, तो उसे इस्तेमाल करने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट ज़रूर जाँच लें तभी इस्तेमाल करें.
- किसी पार्टी या शादी से लौटने के बाद अपने चेहरे के साथ-साथ भौंहों और पलकों पर लगे मेकअप को साफ़ करके हटा दें.
- अपने मेकअप प्रोडक्ट और एप्लीकेटर को किसी के साथ शेयर करने से बचें, इससे संक्रमण का ख़तरा बढ़ जाता है.
- इसके अलावा, आप घरेलू नुस्ख़े आज़माते हुए बादाम के तेल और टी ट्री ऑयल से मसाज भौंहों और पलकों पर कर सकते हैं.
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आपको ये सब से ट्राई करने के बाद भी भौहों और पलकों (Dandruff on Eyebrows and Eyelashes) पर हुए डैंड्रफ से राहत नहीं मिलती है और आप लंबे समय तक इस समस्या से परेशान हैं तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें ताकि आप जल्द से जल्द ठीक हो सकें.