Site icon SHABD SANCHI

टीआई की बर्थ-डे पार्टी में डीजे की धुन पर लगे जमकर ठुमके, 4 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

पन्ना। एमपी के पन्ना जिला अंतर्गत धरमपुर थाना में टीआई बलवीर सिंह के जन्मदिन पर पार्टी आयोजित की गई। जहां डीजे के तेज ध्वनि के बीच पुलिस कर्मियों ने जमकर ठुमके लगाए। इस आयोजन का वीडियों वायरल होते ही एसपी पन्ना सांई कृष्ण ने गंभीरता से लेते हुए न सिर्फ थाना में पहुच कर जानकारी लिए बल्कि एएसआई समेत 4 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिए। इस मामले की जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी को सौपी गई है।
ऐसे गानों पर नचाते रहे पुलिस कर्मी
धरमपुर थाना में आयोजित जन्मदिन की पार्टी में पीले-पीले ओ मेरे राजा, पीले-पीले ओ मेरे जानी जैसे गीतों पर पुलिस कर्मी जमकर ठुमके लगाते रहें। एक तरफ अपत्ति जनक गाने तो दूसरी तरफ बोर्ड परीक्षा के चलते प्रतिबंध के बाद भी थाने में तेज ध्वनि पर डीजे बजता रहा। इसकों पुलिस अधिकारी ने गंभीरता से लिया है, हांलाकि महज 4 पुलिस कर्मियों पर एक्शन लेने के बाद एसपी पन्ना मामले की जांच करवाने की बात कह रहें है।
दो राज्यों की सीमा की है जिम्मेदारी
पन्ना जिले का धरमपुर थाना दो राज्यों की सीमा क्षेत्र में है। यहां एमपी-यूपी का बार्डर लगता है। ऐसे में यह थाना काफी संवेदनशील थानों में सुमार है, लेकिन पुलिस कर्मी थाना में इंज्वाय करते हुए वायरल हो रहे है। कांग्रेस पार्टी ने इस वीडियों पर ट्रवीट करते हुए लिखा है कि देखिए नशे में नाचता सिस्टम।

Exit mobile version