Dan Rivera Death News: बाद जब पैरानॉर्मल एक्टिविटीज की हो तो डेन रिवेरा का नाम काफी जाना पहचाना लगता है। डेन रिवेरार अमेरिका के अनुभवी जासूस और टेलीविजन व्यक्तित्व थे। वे अनेकों प्रेत आत्माओं तथा रहस्यमयी घटनाओं की जांच में माहिर थे। हाल ही में उन्हें लेकर बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। डेन रिवेरा का अचानक निधन हो गया है और उनके इस आकस्मिक निधन की वजह से डेन रिवेरा के फैन्स और प्रशंसक काफी स्तब्ध हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि इस दौरान डेन रिवेरा एनाबेल डॉल (annabelle doll) के साथ एक टूर पर थे और डेन रिवेरा की मौत में इसी डॉल का ही हाथ है।

क्या annabelle doll की वजह से हुई dan rivera की मौत?
पाठकों की जानकारी के लिए बता दें annabelle doll वही डॉल है जिसे भूतिया और अशुभ माना जाता है और इसकी कहानी हॉरर फिल्मों की दुनिया में काफी तहलका मचा चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार डेन रिवेरा पेनिसिलिनिया में हुई एक दौरे पर थे। इस पैरानॉर्मल टूर में डेन रिवेरा प्रसिद्ध एनाबेल डॉल के साथ थे। बता दे रिपोर्ट के अनुसार डेन रिवेरा एक होटल में रुके हुए थे। अचानक से उनकी हालत खराब होने लगी और आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया। हालांकि CPR के माध्यम से उन्हें जीवित रखने की कोशिश की गई परंतु वे घटनास्थल पर ही दम तोड़ बैठे। हालांकि अभी तक उनकी मृत्यु का सटीक कारण पता नहीं चल पाया है।
और पढ़ें: RBI ने बदल दिए ₹500 को लेकर यह नियम
Annabelle doll आत्मा से ग्रसित भूतिया गुड़िया को बताया जा रहा मौत की वजह
सूत्रों की माने तो इस टूर के दौरान वे एनाबेले डॉल के साथ थे जिसे हॉरर फिल्मों में कई बार दिखाया जाता है और डेन रिवेरा की रहस्यमई मौत के समय एनाबेला डॉल का उनके पास होना एक बार फिर से बहस को जन्म देता है की भूतिया चीजों का प्रभाव पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर पर निश्चित रूप से पड़ता है। कहा जाता है कि यह डॉल आत्मा से ग्रसित थी और कई लोगों को इसने नुकसान भी पहुंचा था। हालांकि डेन रिवेरा इस डॉल को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैला रहे थे और डॉल की वास्तविकता के बारे में अवगत करा रहे थे। परंतु इसी दौरान उनकी मौत हो जाना यह केवल एक संयोग है या सच में नकारात्मक ऊर्जा का कोई प्रभाव।
डेन रिवेरा की मौत के बाद सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई है। लाखों लोग डेन रिवेरा के योगदान को याद कर रहे हैं। उन्होंने अब तक कई शोज के माध्यम से पैरानॉर्मल एक्टिविटीज पर लोगों को जागरुक भी किया हैनबीहाल ही में उनका काम नेटफ्लिक्स के 28 days haunted में देखने को मिला है। इस शो के माध्यम से डेन रिवेरा ने भूतों और आत्माओं की दुनिया को समझने की कोशिश की थी कि दुनिया में कुछ ऐसी ताकत है जिन्हें विज्ञान पूरी तरह से समझ नहीं सकता। उन्होंने अपने अनुभव के माध्यम से आत्माओं की उपस्थिति, भूतिया घटनाओं और पैरानॉर्मल ऊर्जा के मौजूदगी को भी प्रूफ किया था।