Dalchini Milk Benefits: दिवाली का त्योहार आना मतलब सर्दियों की दस्तक। सर्दियों के पहुंचते ही जोड़ों के दर्द की शिकायत, हड्डियों की चटकन, सर्दी-खांसी, जुकाम जैसी परेशानी काफी आम हो जाती है। ऐसे में इस दौरान जरूरत लगने लगती है कुछ ऐसे गर्म पेय की जो शारीरिक के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर करे। और इसी के बीच याद आती है दालचीनी वाले दूध की। गरमा-गरम दालचीनी वाला दूध सर्दियों में एक लोकप्रिय विकल्प माना जाता है। यह स्वादिष्ट ही नहीं होता बल्कि फायदेमंद भी होता है।

दालचीनी का दूध एक फायदे अनेक
जी हां, दालचीनी का दूध कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन D और अन्य खनिज स्रोतों से भरपूर होता है। यह हड्डियों को मजबूत बनाता है, मांसपेशियों की मरम्मत करता है, इस दूध में ट्रिप्टोफैन नामक अमीनो एसिड होता है जो नींद और मानसिक शांति को भी बढाता है। इसे रोजाना पीने से एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबॉयल गुणों में भी बढ़ोतरी होती है जो इम्यून सिस्टम को सुदृढ़ करता है और आज इस लेख में हम आपको रोजाना इस दूध को पीने के लाभ बताने वाले।
दालचीनी का दूध पीने के मुख्य लाभ
नींद में सुधार: दालचीनी के दूध में ट्रिप्टोफैन पाया जाता है जो एक ओर ब्लड शुगर को स्थिर रखता है और दूसरी ओर गहरी नींद लाने में भी मदद करता है।
इम्यूनिटी में सुधार: दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो इम्यूनिटी सिस्टम को बेहतर करते हैं।
पाचन स्वास्थ्य: दालचीनी का दूध पीने से मेटाबॉलिज्म एक्टिव हो जाता है, इसे पीने से गट में पाचन एंजाइम्स सक्रिय हो जाते हैं जो गैस कब्ज इत्यादि में राहत देते हैं।
और पढ़ें: जानिए कौन है आपके स्वास्थ्य का असली साथी? मल्टीग्रेन आटा या गेहूं का आटा?
ब्लड शुगर कंट्रोल: दालचीनी का सेवन इन्सुलिन सेंसटिविटी को बढ़ाता है ऐसे में ब्लड शुगर कंट्रोल होने लगता है यह डायबिटीज के पेशेंट के लिए काफी फायदेमंद है।
वेट मैनेजमेंट: दालचीनी के दूध में खराब कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने की ताकत होती है यह हार्ट हेल्थ के साथ-साथ ब्रेन हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है।
त्वचा के स्वास्थ्य के लिए : दालचीनी के दूध का सेवन शारीरिक और मानसिक हेल्थ के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है इसको पीने से त्वचा की झुर्रियां धीरे-धीरे समाप्त होने लगती है।
हड्डियों और जोड़ों के दर्द में फायदा: दालचीनी का दूध पीने से कैल्शियम की कमी पूरी होने लगती है इसका दूध पीने से इन्फ्लेमेशन भी कम हो जाता है ऐसे में यह हड्डियों और जोड़ों के दर्द को कम करता है।
