Dalchini Hair Care Tips: हम में से हर कोई यही चाहता है कि उसके बाल काले, घने, लंबे और चमकदार हो जाएं। परंतु आजकल के इस परिवेश में इस प्रकार की चाहत करने के लिए हमें कई प्रकार के पापड़ बेलने पड़ते हैं। अपने बालों को काला, घना ,लंबा और चमकदार बनाने के लिए कई प्रकार के हेयर केयर रूटीन अपनाने पड़ते हैं जो की काफी महंगे और टाइम कंजूमिंग भी हो सकते हैं। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं दालचीनी के कुछ ऐसे आसान उपाय (Dalchini hair care tips) जिसे आप घर पर ही काफी आसानी से पूरा कर सकते हैं और इसकी मदद से काले ,घने ,लंबे बाल प्राप्त कर सकते हैं।

दालचीनी से पूरा करें सप्ताहिक हेयर केयर रूटीन (hair care routine)
दालचीनी केवल एक साधारण मसाला नहीं बल्कि एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी भी है और यह हेयर ट्रीटमेंट के लिए उपयोग में लाई जाने वाली औषधि भी मानी जाती है। दालचीनी में आपका ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने के गुण होते हैं जिससे हेयर ग्रोथ बढ़ती है और बाल मजबूत होते हैं। आईए जानते हैं दालचीनी के कुछ ऐसे उपाय जिससे आप प्राप्त कर सकते हैं काले, घने और लंबे चमकदार बाल।
दालचीनी और नारियल तेल– सप्ताह में एक बार यदि आप दालचीनी पाउडर को नारियल तेल में मिलकर अपनी स्कैल्प पर हल्के हाथों से लगाकर इसे 20 से 30 मिनट के बाद माइल्ड शैंपू से धो लेते हैं तो इससे आपकी स्कैल्प से डैंड्रफ हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है और बालों का टूट कर गिरना भी रुक जाता है।
दालचीनी और एलोवेरा– दो चम्मच ऐलोवेरा जेल में एक चम्मच दालचीनी पाउडर और एक चम्मच जैतून का तेल मिलाकर सप्ताह में एक बार यदि आप इसे अपने बालों पर लगाते हैं और इसके बाद बाल धो देते हैं तो इससे आपके बालों को पोषण मिलता है, स्कैल्प साफ होती है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे बालों की जड़े मजबूत होती है।
Read More: Sugarcane Juice in Summer : गर्मियों में गन्ने का रस पीने से हड्डियां होती हैं मजबूत
दालचीनी और अंडा– एक अंडा एक चम्मच दालचीनी और थोड़ा सा बादाम तेल मिलाकर यदि सप्ताह में एक बार आप अपने बालों पर लगाते हैं और इसके पश्चात गर्म पानी से बाल धो देते हैं तो यह पेस्ट आपके वीकली हेयर केयर रूटीन की तरह काम करता है जिससे बाल घने और मजबूत बनते हैं।
दालचीनी ,आंवला पाउडर और एरंडी का तेल– सप्ताह में एक बार आंवला पाउडर ,दालचीनी पाउडर और एरंडी के तेल को मिलाकर आप यदि इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाते हैं तो इससे बालों को पोषण मिलता है। बाल काले घने और चमकदार बनते हैं।