Site icon SHABD SANCHI

गुजरात का फेमस हर दिल अज़ीज़ स्नैक : घर पर बनाएं लाजवाब दाल-फाफड़ा

गुजरात की बात हो और फाफड़ा का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। खासकर नवरात्रि या त्योहारों के मौसम में फाफड़ा-जलेबी और दाल की थाली हर गुजराती के दिल को छू जाती है। यह एक ऐसा ट्रेडिशनल स्नैक है जिसे बेसन से बनाया जाता है और उसके साथ मसालेदार दाल या पापइया की चटनी सर्व की जाती है। इस लेख में हम आपको बताएंगे घर पर आसानी से बनने वाली फाफड़ा और दाल की रेसिपी जो न सिर्फ स्वाद में लाजवाब है बल्कि हेल्दी भी है।

फाफड़ा बनाने की आवश्यक सामग्री और रेसिपी

फाफड़ा बनाने की विधि
एक बड़े बाउल में बेसन, अजवाइन, हल्दी, बेकिंग सोडा और नमक डालें,अच्छी तरह मिलाएं। अब इसमें तेल डालकर हाथों से मसलते हुए मोयन दें। अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर सख्त और स्मूद आटा गूंद लें और आटे को 15-20 मिनट ढककर रखें। अब छोटी-छोटी लोइयां बनाएं और बेलन या हथेली से लंबे-चपटे स्ट्रिप्स बना लें।
कढ़ाई में तेल गरम करें और मध्यम आंच पर फाफड़े को सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें फिर टिशू पेपर पर निकालें और गरमागरम परोसें।

मसालेदार दाल बनाने की सामग्री और रेसिपी – Spicy Dal Recipi

दाल बनाने की विधि
एक प्रेशर कुकर में मूंग दाल, हल्दी और पानी डालकर 2 सीटी आने तक पकाएं। अब एक पैन में तेल गरम करें, उसमें राई, हींग, करी पत्ता डालें। अब अदरक-हरी मिर्च पेस्ट डालें और हल्का भूनें। पकी हुई दाल को पैन में डालें, नमक और लाल मिर्च पाउडर मिलाएं जरूरत हो तो थोड़ा पानी डालकर पतली दाल बनाएं। 3-4 मिनट तक उबालें और गैस बंद कर नींबू रस डालें। हरे धनिए से गार्निश करें और गरमागरम परोसें।

सर्व करने का तरीका – Serving Suggestion

Exit mobile version