Daku maharaj : Netflix के काट दिया Urvashi Rautela का रोल ही

Daaku Maharaaj OTT Release

Daaku Maharaaj OTT Release: दोस्तों फिल्मी गलियों में एक चर्चा ने बहुत तेजी से ही जोर पकड़ लिया है कि urvashi rautela की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म Daku maharaj जब नेटफ्लिक्स में रिलीज हुई तो नेटफ्लिक्स ने उर्वशी के कई सारे सींस ही उड़ा दिए जिससे चर्चा का बाजार गर्म हो गया कि आखिर क्या वजह रही होगी कि उर्वशी के सीन कट कर दिए गए। यहां तक की नेटफ्लिक्स ने अपने रिलीज पोस्टर में भी उर्वशी को जगह नहीं दी है।

Daaku Maharaaj OTT Release
Daaku Maharaaj OTT Release

आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला

मालूम हो कि हाल ही में साउथ सुपरस्टार बालकृष्ण की फिल्म Daku maharaj रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार प्रदर्शन किया था और प्रशंसकों ने फिल्म को बिल्कुल हाथों हाथ लिया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई उसके बाद फिल्म Netflix OTT पर रिलीज के लिए तैयार की गई। जब नेटफ्लिक्स ने Daku maharaj की रिलीज का पोस्टर तैयार किया तो पोस्टर में उर्वशी कहीं पर भी नज़र नहीं आई, जिससे ये कयास लगने लगे कि लगता है उर्वशी के सींस को फिल्म से हटा दिया गया है या उनके सींस न के बराबर कर दिए गए हैं।

पहले भी हुआ था विवाद

इससे पहले भी Daku maharaj फिल्म की रिलीज के दौरान भी उर्वशी विवाद में पड़ती नजर आई थी, जब उनके बारे में कहा गया था कि उन्होंने फिल्म के 3 मिनट के गाने के लिए 3 करोड रुपए चार्ज किए हैं जिससे उनकी मेकर्स से अनबन हो गई थी। हालांकि इस बात का फिल्म के मेकर्स ने पूरी तरह से खंडन किया था और उन्होंने बताया कि वह उर्वशी के साथ हैं और उनके बीच कोई मतभेद नहीं है। लेकिन अब जब नेटफ्लिक्स ने डाकू महाराज का पोस्टर रिलीज किया और उसमें कहीं भी Urvashi Rautela को जगह नहीं मिली तो फिर से चर्चा का दौर शुरू हो गया कि क्या वाकई में डाकू महाराज के मेकर्स और उर्वशी के बीच सब ठीक है?

क्या कहा Netflix और Urvashi Rautela ने

नेटफ्लिक्स में इस बारे में आधिकारिक तौर पर कहा है कि फिल्म से उर्वशी के सींस कट नहीं किए गए हैं। जहां तक रही बात फिल्म के पोस्टर्स की तो उन्होंने बताया फिल्म की रिलीज के लिए कई सारे पोस्ट तैयार किए जाते हैं उनमें से एक पोस्टर में उर्वशी को जगह नहीं मिली थी क्योंकि वो पोस्टर फिल्म के अन्य किरदारों के लिए भी बनाया गया था इसका यह मतलब नहीं की उर्वशी के सींस कट कर दिए गए हैं।उर्वशी ने भी कहा कि उनका डाकू महाराज के मेकर्स से कोई भी झगड़ा नहीं हुआ है और उनके बीच में सब सही है ।ऐसी छोटी-मोटी बातों को तूल नहीं दिया जाना चाहिए। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आगे जाकर यह विवाद क्या नया मोड़ लेता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *