Cylinder blast in shop in Rewa: रीवा जिले के गुढ़ थाना अंतर्गत महसांव के CSC में बिक्री के लिए रखे गैस सिलेंडर में अज्ञात कारणों के चलते आग भड़क उठी। इस दौरान दो सिलेंडरों में एक के बाद एक ब्लास्ट हो गया। जिससे पूरे महसांव बाजार में हड़कंप मच गया। विक्रेता वीरेंद्र चौरसिया के मुताबिक गैस एजेंसी बदवार से वह गैस सिलेंडर उठाता है और महसांव स्थित अपने सीएचसी सेंटर से बिक्री करता है।
बताया गया है कि बीती रातकरीब 2 बजे अचानक दुकान में अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी, जिससे वहां रखे दो सिलेंडर के फटने से दुकान का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। ब्लास्ट की आवाज सुनकर आसपास लोग एकत्रित हो गए। जिनकी मदद से आग बुझाने का कार्य किया गया। आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। स्थनीय लोगों के मुताबिक यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ी घटना घट सकती थी और पूरे बाजार में आग लग जाती।