Site icon SHABD SANCHI

फिर सस्ता हुआ सिलेंडर! सरकार ने सब्सिडी 200 से बढाकर 300 कर दी

LPG-PRICE-TODAY

LPG-PRICE-TODAY

LPG Cylinder price today: उज्जवला योजना में 14.2 किलो वाले LPG सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को 200 से बढ़ाकर 300 कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने बुधवार को इसकी घोषणा कर दी है. मप्र की राजधानी भोपाल में अभी तक यह सिलेंडर सब्सिडी के साथ 708 रूपए में मिल रहा था, जो अब 608 रूपए में मिलेगा।

उज्जवला योजना 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया से लॉन्च की गई थी. इस योजना के तहत अब तक देश में 9.6 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके है. उज्जवला योजना की सब्सिडी पर वित् वर्ष 2022-23 में 6.100 करोड़ खर्च हुए थे.

रक्षाबंधन के मौके पर घटाय गए थे दाम

रक्षाबंधन से ठीक पहले सरकार ने LPG सिलेंडर के दाम 200 रूपए घटाए थे. ये कटौती सभी के लिए की गई थी. तब भोपाल में बिना सब्सिड़ी वाले सिलेंडर की कीमत 1108.50 रूपए से घटकर 903.50 हो गए थी.

उज्जवला योजना के लिए आवेदन कैसे करें

75 लाख महिलाओं को मिलेगा मुफ्त सिलेंडर

उज्जवला योजना के अनुसार हितग्राही को पहली बार में गैस चूल्हा फ्री में दिया जाता है. योजना के तहत मिलने वाली सब्सिड़ी सीधे हितग्राही के बैंक अकाउंट में जमा होती है. वर्तमान समय तक देश में 9.6 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके है. अगस्त में कैबिनेट ने योजना के अनुसार 75 लाख हितग्राही को जोड़ने की मंजूरी दी थी.

Exit mobile version