Site icon SHABD SANCHI

Cyclone Fengal: जानें किस देश ने दिया फेंगल तूफ़ान को नाम

FENGAL TUFAN

FENGAL TUFAN

Cyclone Fengal, Cyclone Fengal News, Cyclone Fengal Latest, Cyclone Fengal Explainer, Cyclone Explainer, साइक्लोन फेंगल, फेंगल चक्रवात : चक्रवातों के नाम की मौजूदा सूची साल 2020 में जारी हुई थी. प्रत्येक सदस्य राज्य 13 नाम देते हैं. इन्हीं नामों के आधार पर तूफ़ान के नाम रखे जाते हैं. यदि एक बार कोई नाम दे दिया जाता है तो फिर दोबारा उस नाम का इस्तेमाल नहीं होता है.

Cyclone, Cyclone Naming, Cyclone Fengal, Tropical Cyclone, Weather, Meteorology, IMD, Indian Meteorological Department, Cyclone Fengal Today, Cyclone Fengal Live Tracker, Cyclone in India, Cyclone Live, Cyclone Fengal Update, Cyclone news, Cyclone in India today, Cyclone tracker : भारतीय मौसम विभाग (IMD)के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से बना गहरा दबाव 27 नवंबर को चक्रवात में बदल सकता है. मौसम विभाग के कहना है कि दो दिन पहले यह चक्रवात श्रीलंका के तट से होते हुए तमिलनाडु की ओर बढ़ सकता है. इस चक्रवाती तूफ़ान को ‘फेंगल'(Fangal) नाम दिया गया है. तूफ़ान की जानकारी मिलते ही दक्षिणी राज्यों को सावधान किया गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चक्रवातों के नाम करण कैसे होते हैं, कौन करता है और फेंगल का नाम किसने दिया है?

फेंगल तूफ़ान का नाम किसने दिया?

Who named the Fengal storm: चक्रवातों के नाम की मौजूदा सूची साल 2020 में जारी हुई थी. प्रत्येक सदस्य राज्य 13 नाम देते हैं. इन्हीं नामों के आधार पर तूफ़ान के नाम रखे जाते हैं. यदि एक बार कोई नाम दे दिया जाता है तो फिर दोबारा उस नाम का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. इसी तरह फेंगल तूफ़ान का नाम सऊदी अरब (Cyclone Fengal Saudi Arabia) ने दिया है.

कैसे रखे जाते हैं चक्रवातों के नाम?

तूफानों के नामकरण के लिए प्रमुख रूप से संयुक्त राष्ट्र (UN) की संस्था वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन (WMO) जिम्मेदार है. इस संस्था से कुल 185 देशों का नाम जोड़ा गया है. WMO द्वारा चक्रवातों का नामकरण किया जाता है. 5 क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्रों में से जो भी साइक्लोनिक एक्टिविटी के लिए जिम्मेदार हैं, उनकी सूची के आधार पर नामों का चयन किया जाता है. ये नाम आमतौर पर छोटे और यादगार होते हैं. चक्रवातों का नाम चुनते समय इस बात का ध्यान रखा जाता है कि वे आसानी से याद रहें, साथ ही उच्चारण भी आसान हो और वे आपत्तिजनक या विवादास्पद न हों. इनके नामों को विभिन्न भाषाओं से भी चुना जाता है ताकि अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी समझ सकें।

तूफानों के नामकरण की प्रक्रिया

















Exit mobile version