Rewa News: मोबाइल पर निमंत्रण भेज कर कैसे करते हैं साइबर फ्रॉड, GDC Rewa में पुलिस ने किया जागरूक

Cyber ​​fraud by sending invitation on mobile: रीवा में बढ़ते साइबर अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस ने जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। जिसके जरिये पुलिस अब आमजन को साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक करेगी। इस अभियान की शुरुआत शहर केजी कॉलेज से की गई। जहां नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी सहित पुलिस की साइबर टीम ने छात्र-छात्राओं को होने वाले साइबर अपराध की जानकारी देने के साथ-साथ उनसे बचने के तरीके भी बताए।

बतादें कि जिले में साइबर अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीते वर्षों की अपेक्षा साल 2024 में साइबर अपराधों की घटनाओं में तेजी के साथ इजाफा हुआ है। जिसे देखते हुए रीवा एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। साइबर टीम सहित पुलिस टीम के साथ एजी कॉलेज पहुंची नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि साइबर अपराधी अब अलग-अलग तरीकों से साइबर क्राइम की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बताया गया कि पहले सिर्फ ऑनलाइन ठगी कर लोगों को शिकार बनाया जाता था, लेकिन अब ठगी के कई और अलग-अलग तरीके अख्तियार कर लिए गए हैं।

नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि इन दिनों सबसे ज्यादा प्रचलन डिजिटल अरेस्ट का है तो वहीं मोबाइल फोन पर निमंत्रण भेजने के नाम पर भी लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में लोग मोबाइल फोन पर किसी परिचित का निमंत्रण कार्ड सोच कर देखने के लिए खोलते हैं और साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *