Site icon SHABD SANCHI

Rewa में साइबर अपराधियों ने पुलिस की नाक में किया दम, नाबालिग क्रिमिनल्स ने बढ़ाई टेंशन

Cyber ​​criminals increased the tension of police

Cyber ​​criminals increased the tension of police

Cyber ​​criminals increased the tension of police in Rewa: रीवा में साल 2024 के अंत में हर विभागों की तरह पुलिस विभाग भी साल भर के कामों की समीक्षा करने में जुटा हुआ है। बात करें जिले में अपराधिक घटनाओं की तो साल 2024 के दौरान ट्रेडिशनल क्राइम जैसे कि हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, चोरी-डकैती और रेप जैसी वारदातों में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन साइबर क्राइम जैसी घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। इस बात को जिले के एसपी ने खुद माना है। रीवा एसपी विवेक सिंह का कहना है कि साल 2022 और 23 की अपेक्षा 20024 में भी जिले में ट्रेडिशनल क्राइम में बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन साइबर क्राइम में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। जिनकी संख्या में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ रकम में भी बड़ी बढ़ोतरी हुई है।

एसपी ने माना है कि साइबर क्राइम पुलिस के लिए एक बड़ा चैलेंज है। क्योंकि जिस तरह से साइबर अपराधियों ने क्राइम करने का तरीका अपनाया है वह बिना लोगों को जागरूक किए खत्म नहीं किया जा सकता। वहीं एसपी ने कहा कि बीते वर्षों की अपेक्षा महिला अपराध में भी ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है। लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं जो सोचने पर मजबूर कर देती हैं और अधिकांश महिला संबंधी अपराधों में अब नाबालिक की ज्यादा संलिप्तता होना सबसे बड़ा चिंता का विषय है।

वहीं रीवा पुलिस ने नश के खिलाफ साल 2024 में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 70 फीसदी नशे के प्रचलन पर अंकुश लगाने में कामयाब हुई है। नशे के प्रचलन को लेकर रीवा जोन के आईजी डॉक्टर महेंद्र सिंह सिकरवार, डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे और एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर कई ऐसी बड़ी कार्रवाई की गई, जिससे नशा कारोबारी भूमिगत हो गए और कारोबार में कहीं ना कहीं अंकुश लगा है।

Exit mobile version