Cutting the cake and blowing beer at the birthday party: मऊगंज जिले के एक सरकारी कॉलेज में मनाई गई बर्थडे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ छात्र क्लासरूम में केक काटने के बाद बियर उड़ाकर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। इस बर्थडे पार्टी के वायरल वीडियो में छात्रों के साथ-साथ कॉलेज की टीचर और छात्राएं भी नजर आ रही हैं।
हालांकि छात्राएं क्लासरूम में इस तरह से बियर उड़ाकर जश्न मनाने को गलत भी कहती सुनाई पड़ी है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मऊगंज जिले के शासकीय महाविद्यालय हनुमना का है। जिसमें बियर के साथ केक काटकर जन्मदिन का जश्न मना रहे छात्रों में कुछ छात्र संगठन के भी सदस्य बताए जा रहे हैं।