Site icon SHABD SANCHI

Train स्टार्ट से 5 मिनट पहले मिलेगी Confirm Ticket, देखें Process!

Ahmedabad Danapur Weekly Summer Special Train News In Hindi

Ahmedabad Danapur Weekly Summer Special Train News In Hindi

Indian Railway Train Ticket Update: इंडियन रेलवे यात्रा करने का माध्यम ही नहीं, बल्कि इसे देश की लाइफलाइन कहा जाता है. जी हां भारतीय रेलवे विश्व भर में चौथा सबसे बड़ा रेलवे है. अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. ऐसा कई बार होता है कि जब आपको अचानक कहीं जाने की जरूरत पड़ जाती है, लेकिन आपके पास ट्रेन टिकट नहीं होता है. इसके अलावा तत्काल बुकिंग में भी टिकट कन्फर्म नहीं हो पाता है. तो आज हम आपकी इसी समस्या का हल देने वाले हैं अब आप ट्रेन निकलने के 5 मिनट पहले भी कन्फर्म टिकट (Confirm Ticket) पा सकेंगे.

5 मिनट पहले भी मिलेगी Confirm Ticket

Train में कन्फर्म टिकट पाना किसी बड़े टास्क से कम नहीं है लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ट्रेन खुलने से 5 मिनट पहले भी कन्फर्म टिकट ले सकते हैं. यानी आपके पास सामान्य या तत्काल टिकट में से कुछ नहीं है फिर भी अब सफर में परेशानी नहीं होगी. आप ट्रेन खुलने से ठीक पहले भी कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं. रेलवे की इस सुविधा को ‘करंट टिकट’ कहा जाता है. 

Train Chart बनने के बाद Current Ticket Booking

गौरतलब है की IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक, करंट टिकट बुकिंग ट्रेन के चार्ट बनने के बाद शुरू होती है. आम तौर पर चार्ट ट्रेन के रवाना होने से करीब चार घंटे पहले तैयार किया जाता है. दरअसल, चार्ट बन जाने के बाद भी अक्सर कुछ सीटें खाली रह जाती हैं, यहीं टिकटें करेंट बुकिंग के तहत बुक होती हैं. ऐसे में ट्रेन छूटने से कुछ देर पहले तक यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. यह सुविधा IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर उपलब्ध है.

Current ticket booking process

आपको IRCTC ऐप या वेबसाइट पर जाकर सभी जरूरी जानकारी भरना होता है और तारीख में वही दिन चुनना होता है जिस दिन ट्रेन रवाना हो रही है. यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि यह बुकिंग चार्ट बन जाने के बाद होती है इसलिए आमतौर पर सिर्फ 4 घंटे पहले से ही करेंट बुकिंग स्टेटस देख सकते हैं. इसके बाद जब यात्री ट्रेन और क्लास चुनता है तो अगर सीट खाली है, तो ‘CURR_AVBL’ यानी ‘करंट अवेलेबल’ लिखा आता है. इसका मतलब है कि उस ट्रेन में करंट टिकट उपलब्ध है और आप तुरंत कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Train के Sleeper टिकट पर लीजिए AC का मजा, ऐसे करें Ticket Book!

Current booking E-ticket के रूप में होती है

IRCTC के मुताबिक, करंट बुकिंग केवल ई-टिकट के रूप में होती है और इसमें केवल कन्फर्म टिकट ही जारी किए जाते हैं. यानी करेंट वुकिंग के तहत वेटिंग लिस्ट की सुविधा नहीं दी जाती है. इसके अलावा एक बार टिकट बुक हो जाने के बाद उसमें नाम, उम्र, लिंग या बोर्डिंग स्टेशन बदलने की अनुमति नहीं होती है.

Exit mobile version