Site icon SHABD SANCHI

CUET UG Admit Card जल्द होंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड

CUET UG Admit Card 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2024) का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. दरअसल, परीक्षा का आयोजन 15 मई से 24 मई 2024 तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। छात्रों को अपने साथ परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है, बिना इसके उन्हें परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

CUET UG 2024 Schedule: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट 2024 (CUET UG 2024) के लिए एग्जाम शेड्यूल और डेटशीट की घोषणा अभी हाल ही में की गई थी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं। दरअसल, जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, CUET UG 2024 में कुल 63 टेस्ट होंगे। यह परीक्षाएं 15 मई से 24 मई के बीच आयोजित की जाएंगी. बात दें कि इस साल 2024 में लगभग 13.48 लाख उम्मीदवार CUT UG 2024 परीक्षा में शामिल होंगे। दरअसल, भारत के बाहर 26 शहरों सहित 380 शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हाइब्रिड मोड (सीबीटी और पेन और पेपर मोड) में परीक्षा आयोजित होगी।

CUET UG Exam Pattern: आपको बता दें कि पहली बार परीक्षाएं हाइब्रिड और सीबीटी दोनों मोड में होंगे। जिसमें पहली सीबीटी मोड (CBT Mode) की परीक्षा कन्नडा, उड़िया,पंजाबी, तेलुगू, अरबी,चीनी, फ़्रेंच,कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, नेपाली, रूसी,संथाली, सिंधी, तिब्बती, कृषि, ललित कला, संस्कृत,मनोविज्ञान और फैशन विषयों में 21 मई को तीन शिफ्ट (CUET UG 2024 Date Sheet) में आयोजित की जाएगी. दरअसल, पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9 बजे से 11.15 बजे तक होगी, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 1.15 बजे से 2.45 बजे तक होगी और तीसरी शिफ्ट की परीक्षा शाम 4.45 से 6.15 बजे तक आयोजित की जाएगी.

Also Read: https://shabdsanchi.com/mpbse-mp-board-10th-12th-result-2024-2/

CUET UG 2024 CBT Mode/Online Mode: दूसरी सीबीटी मोड की परीक्षा 22 मई को तीन शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। इसमें कंप्यूटर विज्ञान/सूचनात्मक अभ्यास,संस्कृत, उद्यमशीलता, गृह विज्ञान, शिक्षण योग्यता, मनुष्य जाति का विज्ञान और विधिक अध्ययन विषय का पेपर होगा. वहीं, तीसरी सीबीटी परीक्षा 24 मई को तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। जिसमें असमिया, गुजराती, मलयालम, तामिल, उर्दू, बोडो, जर्मन, मणिपुरी, केटीपीआई, संचार मीडिया,डोगरी, फारसी, स्पैनिश,पर्यावरण अध्ययन,कला प्रदर्शन, बंगाली, मराठी, इतालवी, जापानी, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स और पर्यटन की परीक्षा होगी.

पेन-पेपर मोड परीक्षा कब आयोजित होगी?

CUET UG 2024 Pen-Paper Mode/Offline Mode : इसके बाद बात की जाए पेन-पेपर मोड परीक्षा की तो 15 मई को सुबह 10 से 11, 12:15 से 1 बजे तक, 3 बजे से 3.45 बजे और शाम 5 से 6 बजे तक रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी और सामान्य परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं अर्थशास्त्र, हिंदी, भौतिकी और गणित की परीक्षा 16 मई को होगी. अंतिम ऑफलाइन परीक्षा 18 मई को इतिहास, राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र के लिए आयोजित की जाएगी, जो क्रमशः 1.30 से 2.15 बजे, 3.30 से 4.15 बजे और 5.30 से 6.15 बजे तक आयोजित की जाएगी.

Exit mobile version