CUET PG 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी 2024 के रेजिस्ट्रेशन से जुड़ी सारी जानकारी 

CUET PG 2024

CUET PG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने CUET PG 2024 के लिए नमामंकन प्रक्रिया शुरू कर दिया है. इस परीक्षा के लिए योग्य और इक्षुक उम्मीदवार CUET के ऑफिसियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जा कर अपना नामांकन दर्ज करा सकते हैं. इस आवेदन का निर्धारिक शुल्क आपको ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा. 

कब होगी परीक्षा 

CUET PG 2024 Time Table: कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट(CBT) तीन पालियोपन में आयोजित किया जाएगा जिसकी टाइमिंग कुछ प्रकार होगी- 

  • पहली पाली: सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक 
  • दूसरी पाली : दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक 
  • तीसरी पाली: दोपहर 3:00 से 5:30 बजे तक 

आपको बता दें कि CUET PG 2024 परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके आधार पर उम्मीदवारों की व्यापक क्षमता, सामान्य जागरूकता, गणितीय योग्यता, और विश्लेषणात्मक कौशल का आकलन किया जायेगा. 

Also read: Sawera Prakash: पकिस्तान के विधानसभा चुनाव में हुआ कुछ ऐसा जो अब तक नहीं हुआ!

कितने चरणों में होगा आवेदन 

How To Fill Registration Form Of CUET PG 2024: अगर आप भी इस बार CUET PG 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके लिए बहुत मददगार सिद्ध हो सकती है क्योंकि हम यहाँ सफलतापूर्वक आवेदन करने के चरणों के बारे में बताएंगे जो कुछ इस प्रकार है- 

  • सबसे पहले pgcuet.samarth.ac.in पर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद खुद को रजिस्टर करें। 
  • रजिस्टर करने के दौरान गेनेरेट किये गए क्रेडेंशियल के साथ साइन इन करें और फिर आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें।
  • यहाँ सभी निर्धारित दस्तावेजों को निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें और आवेदन का शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें। 
  • शुल्क भुगतान करने के बाद सभी विवरण को सबमिट करें और जिस डिवाइस से आपने आवेदन किया है उस पर पुष्टिकरण पृष्ठ को डाउनलोड करें। 
  • और अंततः भविष्य के सन्दर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकल कर अपने पास रख लीजिये।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *