CTET Admit Card 2024 Download : आज केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) एडमिट कार्ड 2024 विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। दिसंबर में होने वाली सीटीईटी की इस परीक्षा को देने जा रहें सभी उम्मीदवार वेबसाईट पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। सीटीईटी दिसंबर एडमिट कार्ड 2024 को सीधे इस लिंक से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
14 दिसंबर को दो पालियों में होगी सीटीईटी परीक्षा | ctet admit card 2024 exam city
सीटीईटी की परीक्षा 14 दिसंबर को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) द्वारा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा साल में दो बार होती है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी, जिसमें पेपर-1 और पेपर-2 शामिल हैं। पेपर-1 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा जबकि पेपर-2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। पेपर-1 उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो कक्षा एक से पांच तक पढ़ाना चाहते हैं। वहीं पेपर-2 उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो कक्षा छह से आठ तक पढ़ाना चाहते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार चाहें तो दोनों पेपर दे सकते हैं।
एडमिट कार्ड में जरूर चेक करें यह चीज | ctet admit card download
परीक्षा देने जा रहें उम्मीदवार CTET के एडमिट कार्ड में आप अपना नाम, एग्जाम सेंटर, एग्जाम टाइम, शिफ्ट और तारीख चेक कर लें। सीबीएससी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) दिसंबर 2024 के लिए उम्मीदवारों के हॉल टिकट विभाग ने जारी कर दिए हैं। आज से सभी उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों को जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ लाना अनिवार्य है। जिसमें वैलिड आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो) शामिल हैं। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को केवीएस, एनवीएस और अन्य केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक के रूप में नियुक्ति मिलती है।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (How To Download CTET Admit Card 2024)
सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 को अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
How to download CTET admit card : यहां से डाउनलोड करें CTET का एडमिट कार्ड
या सीधे सीटेट की वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
सबसे पहले सीटीईटी दिसंबर 2024 की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
इसके बाद CTET 2024 Admit Card Download लिंक पर क्लिक करें।
अब सामने दिख रहें इंटरस्पेस पर अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
इसके बाद सब्मिट वाले बटन पर क्लिक करें। एडमिट कार्ड खुलकर आ जाएगा।
अब प्रिंट बटन पर क्लिक कर एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें।
Also Read : Maharashtra Fadanvis Cabinet : वित्त व गृह मंत्रालय पर फंसी सियासत, शिंदे की मांग क्यों जायज