CTET 2024 का एडमिट कार्ड हुआ जारी, 21 जनवरी से परीक्षा

CTET 2024 Admit Card: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2024) के परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सुचना है. दरअसल, परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को होने वाला है, जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें कि सीटीईटी परीक्षा 2024 का आयोजन देश के135 शहरों में होगा। ऐसे में एडमिट कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल से देंगे।

सीटीईटी परीक्षा 2024 दो शिफ्ट में होंगे

सीटीईटी परीक्षा 2024 दो शिफ्ट में आयजित की जाएगी। दरअसल, पहली शिफ्ट में पेपर-II की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में पेपर-I की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होंगी। बता दें कि सीटीईटी का पेपर-I उन अभ्यर्थियों के लिए है जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के शिक्षक बनने को इच्छुक हैं. वहीं पेपर-II की परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए है, जो कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं.

एडमिट कार्ड से क्या-क्या चेक कर सकते हैं?

सीटीईटी एडमिट कार्ड के मध्यक से अभ्यर्थी अपना नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, रोल नंबर, सिग्नेचर, फोटो, परीक्षा का समय, परीक्षा की तिथि, परीक्षा के सेंटर आदि सभी जानकारी चेक कर सकते हैं. यदि कोई जानकारी गलत है तो अभ्यर्थी हेल्प लाइन नंबर 011-22240112 से संपर्क करें या फिर ई मेल- [email protected] करें।

How To Download CTET 2024 Admit Card?

  • ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें, लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब एडमिट कार्ड पर मौजूद डिटेल्स चेक कर लें।
  • सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *