Site icon SHABD SANCHI

Crypto Prices Today: ट्रंप के बयान से Crypto Market में लौटी रौनक़! देखें इनके भाव

Crypto Market Boosted After Trump’s Statement | Today’s Prices

Crypto Market Boosted After Trump’s Statement | Today’s Prices

Cryptocurrency Market Latest update: Crypto Market में पिछले कई दिनों से भारी गिरावट देखी जा रही है. लेकिन आज बिटकॉइन की कीमत में सुधार दर्ज हुआ है. इसके पीछे की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर क्रिप्टो मार्केट का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका क्रिप्टो की विश्व राजधानी बनेगा. आप बिटकॉइन के प्रति नकारात्मक नहीं हो सकते. ट्रंप के इस बयान के बाद क्रिप्टो मार्केट में फिर सुधार दिख रहा है. इसके अलावा ETF में निवेश और भारी बिक्री के बाद ओवरसोल्ड स्थिति से उबरने के कारण बिटकॉइन की कीमत में सुधार दिख रहा है.

बिटकॉइन, एथेरियम और अन्य क्रिप्टो का क्या हाल है?

Top 10 Crypto Currency Prices (आज दुनिया की टॉप 10 क्रिप्टोकरंसियों की कीमत)

Bitcoin Price Today (आज बिटकॉइन की कीमत)

गौरतलब है कि, इंवेस्टर को इस बात का डर था कि कहीं बिटकॉइन $80000 के नीचे भी ना पहुंच जाए. पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी गिरावट के कारण क्रिप्टो मार्केट में भय का माहौल था. पिछले 24 घंटे में 1.63% गिरावट के बाद कीमत $86,381.95 पर आ गई.

Etherium Price Today (आज एथेरियम की कीमत)

पिछले 24 घंटे में एथेरियम की कीमत में 0.31% की वृद्धि रिकॉर्ड हुई। जिसके बाद कीमत $2,788.87 हो गई। वहीं एक महीने में कीमत में 28.88% की गिरावट दर्ज हुई।

Tether Price Today (टीथर की कीमत)

पिछले 24 घंटे में 0.06% की गिरावट के बाद यह क्रिप्टो करंसी $0.9996 पर आ गई. इसके अलावा इसका मार्केट कैप $184.43B हो गया.

XRP Price Today (एक्सआरपी प्राइस)

इस क्रिप्टोकरंसी की कीमत में पिछले 24 घंटे में 4.98% की बढ़त रिकॉर्ड हुई. जिसके बाद कीमत $2.05 हो गई. इसके अलावा इस क्रिप्टो का मार्केट कैप $123.97B पर आ गया.

BNB Price Today (आज बीएनबी प्राइस)

आज इस क्रिप्टोकरंसी के भाव में बढ़त देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में इसमें 0.8% की बढ़त के बाद कीमत $841.06 हो गई. वहीं इसका मार्केट कैप $115.86B हो गया.

Solana Price Today (सोलाना की कीमत)

आपको बता दें कि, डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद सोलाना की कीमत में 2.28% की गिरावट रिकॉर्ड हुई. जो $131.13 पर आ गई. पिछले एक महीने में इसमें 32.02% की गिरावट रिकॉर्ड हुई.

USDC Price Today (आज यूएसडीसी प्राइस)

आज इस क्रिप्टोकरंसी की कीमत में पिछले दिनों के जैसे ही सामान्य उतार-चढ़ाव दिख रहा है. क्रिप्टो मार्केट में आई भारी गिरावट का असर भी इस पर ज्यादा नहीं दिखा. पिछले 24 घंटे में भी इसमें 0.01% बढ़त रिकॉर्ड हुई और यही स्थिति पिछले एक महीने की भी है.

Tron Price Today (आज ट्रॉन प्राइस का भाव)

आज इस क्रिप्टो करंसी की कीमत में 0.15% की बढ़त रिकॉर्ड हुई. इसकी कीमत $0.2747 पर आ गई।l.

Dogecoin Price Today (आज डॉग कॉइन प्राइस)

पिछले 24 घंटे में 3.81% की बढ़त के बाद यह $0.1451 पर आ गई.

Cardano Price Today (कार्डानो प्राइस)

पिछले 24 घंटे में इस क्रिप्टो करंसी की कीमत में 1.7% की तेजी दर्ज हो रही. इसकी कीमत $0.4089 पर आ गई.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची को पेज फॉलो करें और अपडेट करें।
पेज: @shabdsanchi

Exit mobile version