Million Dollars निकालने से Crypto Market धड़ाम, लुढ़क गया Bitcoin!

डिजिटल स्क्रीन पर गिरते बिटकॉइन प्राइस चार्ट, जहां क्रिप्टो मार्केट में तेज बिकवाली का दबाव दिख रहा है।

Crypto Currency Market Crash: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज यानी 16 दिसंबर 2025 मंगलवार को भी क्रेश जैसी स्थिति बनी हुई है. जी हां पिछले 24 घंटे में बिटकॉइन में 2% से ज्यादा और एथेरियम में 4% से ज्यादा की गिरावट के कारण निवेशक घबराए हुए हैं. गौरतलब है कि, फरवरी 2025 और नवंबर 2025 के दौरान जब क्रिप्टो मार्केट से भारी निकासी हुई थी उसके बाद अब 15 दिसंबर 2025 को क्रिप्टो मार्केट से 400 मिलियन डॉलर से ज्यादा की निकासी हुई है.

गौर करने वाली बात यह भी है क्रिप्टो का मार्केट कैप $3.06 ट्रिलियन पर आ गया. चलिए देखते हैं आज अन्य क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल है?

क्रिप्टो मार्केट में गिरावट की वजहें

कुछ ही समय में बायनेंस, कॉइन बेस आदि से $2 बिलियन से ज्यादा के बिटकॉइन ETF की निकासी हुई. ऐसा की कुछ हाल एथेरियम में भी देखा जा रहा है. भारी निकासी के कारण दूसरे क्रिप्टो निवेशक भी डरे हुए हैं, जिससे क्रिप्टो मार्केट में क्रेश की स्थिति बन रही है.

Bitcoin Price Today (आज बिटकॉइन की कीमत)

कॉइन मार्केट कैप के अनुसार 24 घंटे में बिटकॉइन की कीमत 2.45% की गिरावट के बाद $86,364.30 पर आ गई. जो निवेशकों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. इसके अलावा स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ में निवेश में भारी कमी भी दर्ज हुई है. वैश्विक बाजार में बन रही अनिश्चितताओं की स्थिति के कारण निवेशक रिस्की एसेट से पैसा निकालते हैं.

Etherium Price Today (आज एथेरियम का भाव)

बिटकॉइन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी एथेरियम की कीमत में भी भारी गिरावट देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में लगभग चार प्रतिशत के गिरावट के बाद कीमत $2,968.52 पर आ गई. एथेरियम अपने $3000 से $3100 के बीच के रेजिस्टेंस लेवल को भी क्रॉस कर चुका है. जिसके कारण निवेशकों का विश्वास और डगमगा रहा है.

आज Solana का भाव

सोलाना की कीमत में पिछले 24 घंटे में 1.84% की गिरावट रिकॉर्ड हुई. जिसके बाद कीमत $127.68 पर आ गई। इस गिरावट के पीछे का कारण क्रिप्टो मार्केट में बढ़ रहा डर है.

DogeCoin Price Today

गौरतलब है कि, पिछले 24 घंटे में 4.01% की बड़ी गिरावट के बाद डॉग कॉइन की कीमत $0.1297 पर आ गई.

Mantle Price Today

जहां आज बिटकॉइन, एथेरियम, सोलाना जैसे कई क्रिप्टोकरंसी में भारी गिरावट से निवेशक घबराए हुए हैं, क्रिप्टो मार्केट में क्रेश जैसी स्थिति बनी हुई है इसी बीच मेंटल प्राइस में अच्छी बढ़त दिख रही है. 24 घंटे में इस क्रिप्टो कॉइन की कीमत 3.05% को तेजी के बाद $1.28 पर आ गई.

क्रिप्टो बाजार में यदि यह गिरावट लंबे समय तक जारी रहती है तो यह फिर से अक्टूबर 2025 और नवंबर 2025 में आई गिरावट निवेशकों को याद दिला सकती है. अब देखना यह होगा कि साल 2025 के खत्म होने तक क्रिप्टोकरंसी मार्केट में रौनक लौटती है या नहीं.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *