Crypto Currency Market: क्रिप्टो बाजार में आज तेजी नज़र आ रही है. गौरतलब है कि, गोल्ड सिल्वर की कीमतों में तेजी के बीच क्रिप्टो मार्केट में तेजी आना एक बड़ी बात है. आज Bitcoin, Etherium और Solana की कीमतों में तेजी तो आ रही है, लेकिन इसके उलट एक ऐसी क्रिप्टोकरेंसी है जिसने इन सभी बड़ी-बड़ी क्रिप्टोकरेंसी को रिटर्न के मामले में पछाड़ दिया है. जी हां इस क्रिप्टो का नाम है हाइपरलिक्विड प्राइस गौरतलब है कि अमेरिकी सरकार के द्वारा क्रिप्टो विधेयक पर फिर से चर्चा करने की बात चल रही है वहीं रूस में द्वारा प्लेटफॉर्म से जुड़े प्रतिबन्ध से भी मार्केट प्रभावित हो रहा है.
हाइपरलिक्विड प्राइस में 30% से ज्यादा की तेजी
अब बात इसके परफार्मेंस की करें तो इस क्रिप्टो करेंसी ने रिटर्न के मामले में भारी भरकम Bitcoin, Etherium और Solana को भी पीछे छोड़ दिया है. पिछले 24 घंटे में इस करेंसी में लगभग 30% की तेजी रिकॉर्ड हुई, जिसके बाद कीमत $33.15 हो गई.
Crypto Market Cap
आपको एक और अहम बात बताएं कि 2 दिन पहले ही क्रिप्टो मार्केट कैप में बड़ी गिरावट रिकॉर्ड हुई थी जिसके बाद क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर से नीचे पहुंच गया था. लेकिन आज आई इस तेजी के बाद मार्केट कैप फिर से $3T के पार आ चुका है. जो कल $2.99T की अपेक्षा आज $3.02T हो गया.
Bitcoin Today Price
पिछले 24 घंटे में बिटकॉइन की कीमत में 0.52% की तेजी रिकॉर्ड हुई. जिसके बाद भाव $89,172.68 पर आ गया. साल 2025 में बिटकॉइन की कीमत में $126000 का रिकॉर्ड छुआ था. लेकिन इस साल बिटकॉइन $100000 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया है. क्रिप्टो निवेशक बड़ी तेजी का इंतजार कर रहे हैं.
Etherium, Solana और Dogecoin की कीमत
Etherium की कीमत में पिछले 24 घंटे में 2.2% की तेजी रिकॉर्ड हुई, जिसके बाद कीमत $3,004.06 पर आ गई.
और अगर बात Solana (सोलाना) की कीमत की करें तो यह बीते 24 घंटे में 1.63% की तेजी के बाद $126.89 पर आ गई. आखिर में एक और चर्चित क्रिप्टो की बात करते हैं जिसका नाम Dogecoin (डॉग कॉइन) गौरतलब है कि इसकी कीमत पिछले 24 घंटे में 1.39% की तेजी रिकॉर्ड हुई. इसके बाद इसकी कीमत $0.1247 पर आ गई.

