Bitcoin, Etherium ईटीएफ से बड़ी निकासी, ट्रंप टैरिफ धमकी से Crypto में बड़ी गिरावट

Donald Trump portrait next to gold Bitcoin coins representing market impact.

Crypto Currency Prices Today: क्रिप्टो बाजार में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. इस सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों के कारण क्रिप्टो बाजार में भी गोल्ड सिल्वर के जैसे बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. गौरतलब है कि, हाल ही में उन्होंने कनाडा पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी दी है. इसके अलावा पिछले 5 दिनों में बिटकॉइन ईटीएफ से 1.72 बिलियन डॉलर और इथेरियम ईटीएफ से 611 मिलियन डॉलर भारी निकासी हुई. चलिए जानते हैं आज बिटकॉइन, इथेरियम सोलाना जैसी क्रिप्टो करेंसियों के क्या हाल है.

क्रिप्टो बाजार का क्या है हाल

संस्थागत निवेशकों ने ETF से बड़ी निकासी की है, जिसके कारण तकनीकी समर्थन में बड़ी कमी आई है. तो मार्केट कैप गिरावट के बाद 3 ट्रिलियन डॉलर पर आ चुका है. Bitcoin, Etherium, Solana जैसे क्रिप्टोकरेंसियों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.

आज Bitcoin की कीमत

अगर बात बीते 24 घंटे की करें तो आखिरी 24 घंटे में Bitcoin की कीमत में 0.88% को गिरावट रिकॉर्ड हुई. जिसके बाद कीमत $88,846.78 पर पहुंच गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब ग्रीनलैंड पर बलपूर्वक कब्जा करने का फैसला वापस लिया था और आठ यूरोपीय देशों पर लगाए गए नए टैरिफ को वापस लिया था तब बिटकॉइन सहित अन्य क्रिप्टोकरंसी में तेजी देखने को मिली थी. लेकिन आप पिछले 5 दिन में बिटकॉइन ईटीएफ से लगातार हुई निकासी के बाद कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.

Etherium, Solana and Dogecoin Price

Bitcoin के जैसे ही Etherium में भी पिछले 5 दिनों में ETF से हुई बड़ी निकासी के बाद कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में इथेरियम की कीमत में 0.48% की गिरावट रिकॉर्ड हुई. इसके बाद कीमत $2,941.91 पर आ गई.

Solana की कीमत में पिछले 24 घंटे में 0.7% की गिरावट के बाद कीमत $126.76 पर आ गई. DogeCoin की कीमत में पिछले 24 घंटे में 0.94% की गिरावट के बाद कीमत $0.1233 पर आ गई.

आगे की क्या है संभावना

गौरतलब है कि, अमेरिकी राष्टृपति डोनाल्ड ट्रंप की कनाडा को दी गई धमकी के बाद आने वाले समय में क्रिप्टो मार्किट में गिरावट की संभावना जताई जा रही है. मतलब अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *