रीवा के बीहर नदी में दौड़ेगी क्रूज, जलजहाज में हो सकेगी शानदार पार्टी

रीवा। गुजरात का मॉडल रीवा में साकर रूप ले रहा है और आने वाले समय में शहर के बीहर नदी में क्रूज भी दौड़ेगी। जिससे लोग जल का सैर सपाटा करने के साथ ही बर्थ-डे एवं अन्य छोटी पार्टी आयोजित करके इस बीहर जल धारा का आनंद उठा सकेगें। यह जानकारी मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने रिवर फ्रंट का लोकापर्ण करते हुए बताई है। उन्होने बताया कि पचमठा धाम स्थित निषादराज घाट से कोतवाली घाट तक बीहर रिवर फ्रंट के बन जाने से नदी के एक तरफ के रिवर फ्रंट का कार्य पूर्ण हो चुका है। आगामी चरण में निपनिया से पुष्पराज नगर तक नदी के दूसरे किनारे रिवर फ्रंट का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उन्होने बताया कि आने वाले समय में बड़ी पुल के पास एनिकट बनाकर पानी में बाबा घाट से राजघाट तक क्रूज भी चलाया जाएगा। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने फीता काटकर रीवा में बीहर रिवर फ्रंट फेज-टू का लोकार्पण किया और निषादराज घाट से कोतवाली घाट तक भ्रमण किया। बता दें कि इससे पूर्व बीहर रिवर फ्रंट भाग एक आमजनों के लिए लोकार्पित किया जा चुका है।

उपेक्षा पर आस्था की विजय

पचमठा धाम में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि पर्यटक व रीवा वासी रिवर फ्रंट से कलकल बहती बीहर नदी के अप्रतिम सौन्दर्य को करीब से निहार सकेंगे। रिवर फ्रंट का रख-रखाव का दायित्व निर्धारित कर दिया गया है। व्यवस्थित ढंग से इसका रख-रखाव हो। उन्होंने कहा कि पचमठा धाम जागृत स्थल है। यहाँ आदि शंकराचार्य जी के चरण पर पड़े थे। इसका वैभव पुनर्स्थापित हुआ है। उपेक्षा पर आस्था की विजय हुई है। यहाँ होने वाली बीहर आरती का दृश्य अद्भुत होता है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि भगवत कृपा से ही रीवा में विकास के कार्य हो रहे हैं। भगवान के स्थलों के जागृत होने से रीवा लगातार आगे बढ़ रहा है। रीवा में बनने वाली अधोसंरचनाओं व निर्माण कार्यों की देश एवं प्रदेश स्तर पर प्रशंसा हुई है। शहरवासियों का भी दायित्व है कि वह इन संरचनाओं को व्यवस्थित व सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें।

आपरेशन सिंदूर से भारत ने अपनी ताकत दिखाई

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि आपरेशन सिंदूर से भारत ने अपनी ताकत दिखाई है। एकजुटता के साथ भारत आगे बढ़ रहा है। हमारा देश परम वैभव पर पहुंचकर विश्व का नेतृत्व करेगा। इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री ने भगवान भोलेनाथ एवं हनुमान जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि आदर्श नगर में गौरवपूर्ण जीवन जीने के लिए उस शहर का समन्वित विकास आवश्यक है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल के संकल्प से रीवा में आधारभूत संरचनाओं, पार्कों का विकास तथा रिवर फ्रंट की सौगात मिली है। उन्होंने रीवा में स्वच्छ हवा व स्वच्छ पानी के इंतजाम के लिए उप मुख्यमंत्री जी को साधुवाद दिया।

आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे ने बताया कि रिवर फ्रंट का रखरखाव नगर निगम के माध्यम से एजेंसी द्वारा कराया जाएगा। रीवा के सभी अधोसंरचनाओं के रखरखाव में भी नगर निगम अपनी जिम्मेदारी निभाएगा। उन्होंने बताया कि बाबा घाट में एसटीपी निर्मित हो चुका है। कोतवाली घाट का एसटीपी जून माह के अंत तक निर्मित हो जाएगा। इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *