भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल में एक सीआरपीएफ के जवान ने पहले पत्नी को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया और फिर खुद को भी सूट कर लिया। इस घटना में दोनों की मौत हो गई है। घटना भोपाल के मिसरोद थाना अंतर्गत बंगरसिया की है। जंहा बुधवार की आधी रात को सीआरपीएफ के जवान ने यह खूनी खेल कर डाला। उसने पत्नी को दो गोली मारी और पुलिस को इसकी सूचना दिया और फिर खुद को भी सूट कर लिया।
पुलिस के मुताबिक मृतक जवान 35 साल का रविकांत वर्मा और 32 साल की उसकी पत्नी रेनू वर्मा है। वे सीआरपीएफ कैंप के पास सिविल कॉलोनी में रहते थे। मूल रूप से भिंड के मिहोना के रहने वाले थे। इनके दो बच्चे ढाई साल की बेटी और 6 साल का बेटा है। रवि 13 साल पहले सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। रविकांत के दो अन्य भाई भी सीआरपीएफ में ही नौकरी करते हैं।
सीआरपीएफ जवान ने खुद फोन पर दी थी जानकारी
जानकारी के तहत रात करीब डेढ़ बजे रविकांत ने पुलिस को कॉल किया था। उसने बताया कि ‘मैंने अपनी पत्नी को गोली मार दी है, हांलाकि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है कि आखिर कार सीआरपीएफ जवान ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया है।
भोपाल में सीआरपीएफ जवान ने पत्नी को गोली मारने के बाद खुद को किया सूट, दोनों की मौत
