CRPF SI Recruitment 2024: अगर आप सीआरपीएफ में भर्ती होना चाहते हैं तो आपके लिए वैकेंसी आई है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर (सीआरपीएफ एसआई) की नई भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके बाद 9 अक्टूबर से सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। भर्ती में शामिल होने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
किस पद पर होनी है भर्ती। CRPF SI Recruitment 2024
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में इस भर्ती के जरिए सब इंस्पेक्टर/मोटर मैकेनिक की सीधी नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना के साथ नीचे दी गई तालिका से वैकेंसी का विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
सीआरपीएफ की इस बिना परीक्षा की वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मैकेनिक मोटर व्हीकल में दो साल का इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) सर्टिफिकेट होना जरूरी है। साथ ही संबंधित ट्रेड में तीन साल का व्यावहारिक अनुभव होना भी जरूरी है। उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी जानकारी आधिकारिक अधिसूचना से विस्तार से देख सकते हैं।
इस भर्ती के लिए ऐसे भरा जाएगा फॉर्म। CRPF SI Recruitment 2024
सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा। आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के 60 दिनों के अंदर उम्मीदवारों को भरे हुए आवेदन पत्र के साथ जरूरी दस्तावेज निर्धारित पते पर भेजने होंगे। पता है- “डीआईजी, महानिदेशक, सीआरपीएफ, ब्लॉक नंबर-1, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003।” भर्ती से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
क्या मिलेगी सैलरी?
सीआरपीएफ में चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-6 के अनुसार 35400-112400/- रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 56 वर्ष निर्धारित की गई है।
चयन प्रक्रिया
सीआरपीएस सब इंस्पेक्टर की यह वैकेंसी डेपुटेशन बेसिस पर की जा रही है। जिसमें अनुभवी और इन-सर्विस उम्मीदवार शामिल होने के पात्र हैं।
Read Also : http://SSC GD Constable Recruitment 2025: एसएससी जीडी ने आवेदन की अंतिम तिथि आज ,11 बजे तक लिए जाएंगे आवेदन