Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ हुई बेकाबू, सड़क से लेकर होटल और लॉज हुए फूल

Crowd of devotees went out of control in Mahakumbh

Crowd of devotees went out of control in Mahakumbh

Crowd of devotees went out of control in Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। जिसके चलते नेशनल हाईवे 30 पर महाजाम लग गया है। मध्य प्रदेश के जबलपुर के बर्गी, कटनी, अमदरा, अमरपाटन के टोल प्लाजा, रीवा के अडाल, मनगवां, सोहागी व चाकघाट में वाहनों को रोक दिया गया है। स्थिति यह है कि प्रयागराज सीमा पर चाकघाट से 30 किलोमीटर तक रीवा में वाहनों की कतार लगी है। रीवा-सतना में होल्डिंग पॉइंट पर जहां वाहन रोके जा रहे हैं वहीं लंबा जाम लग रहा है। इतनी बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के रीवा पहुंचने से हालात को काबू करने में प्रशासन को भी मशक्कत करनी पड़ रही है।

बड़ी संख्या में यात्री रीवा के होटलों में रुके हुए हैं और जाम खुलने के बाद रवाना हो रहे हैं। जिसके चलते शहर के सभी होटल और लॉज पैक हैं। 500 में मिलने वाले लॉज के कमरे के लिए लोग 1500 से 2000 दे रहे हैं। वहीं होटलों में कमरे 5 हजार या इससे अधिक में बुक हो रहे हैं। मजबूरी में लोग अपने वाहनों को सड़क के किनारे पार्क कर आराम कर रहे हैं। हालात यह है कि जाम में फंसे श्रद्धालुओं को ठहराने के लिए प्रशासन स्कूलों में व्यवस्था कर रहा है। हाईवे के किनारे जो भी सरकारी या निजी स्कूल हैं उनको खोलकर रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे श्रद्धालु यहां भी रुक सकें। पुलिस और प्रशासन के साथ ही आम लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं और कुंभ यात्रियों के लिए आवश्यक व्यवस्था कर रहे हैं। चाकघाट व सोहागी में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग श्रद्धालुओं को भोजन-पानी-दूध व चाय की मदद कर रहे हैं इसके साथ ही श्रद्धालुओं को खिचड़ी भोजन वितरित किया जा रहा है।

Exit mobile version