Crowd of devotees in Chirhulanath temple on the first day of the new year: नए साल के आगाज के साथ रीवा के प्रसिद्ध चिरहुलानाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों का मानना है कि साल के पहले दिन बजरंगबली के दर्शन से पूरा वर्ष खुशी और समृद्धि से बीतेगा। मंदिर परिसर में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों सहित सभी आयु वर्ग के लोग आस्था के साथ पहुंचे।
सुबह से ही मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। श्रद्धालु बताते हैं कि नए साल की शुरुआत हनुमान जी के दर्शन से करने से मन हल्का होता है और भगवान सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। एक भक्त ने कहा, “साल का पहला दिन है, बजरंगबली के दर्शन से शुरुआत की है ताकि पूरा साल अच्छे से गुजरे।” दूसरे ने बताया, “परिवार की खुशहाली और सुख-शांति की प्रार्थना लेकर आए हैं।
भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस और मंदिर ट्रस्ट ने पहले से ही विशेष इंतजाम किए हैं। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग लाइनें बनाई गई हैं, बैरिकेडिंग लगाई गई है और पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है। पुलिस कर्मी मुस्तैद हैं ताकि किसी भक्त को असुविधा न हो। मंदिर प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा, “प्रतिवर्ष नए साल पर यहां भारी भीड़ होती है। इस बार पिछले साल से ज्यादा तैयारी की गई है ताकि दर्शन सुचारू रूप से हो सकें।”
मंदिर का महत्व
चिरहुलानाथ मंदिर रीवा शहर के पूर्वी हिस्से में स्थित सिद्धपीठ है। यह हनुमान जी को समर्पित है और यहां दर्शन करने से मनोकामनाएं पूरी होने की मान्यता है। मंगलवार को विशेष पूजा होती है, लेकिन नए साल के पहले दिन होने से आज विशेष उत्साह है।रीवा में आस्था का यह सैलाब पूरे देश के मंदिरों में नए साल की शुरुआत के साथ उमड़ रही भीड़ का हिस्सा है। भक्तों की यही कामना है कि 2026 उनका वर्ष सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। जय बजरंगबली!
