Site icon SHABD SANCHI

सावन के तीसरे सोमवार का है विशेष महत्व

Rewa

Rewa

Crowd of devotees gathered in Shiva temples on the third Monday of Sawan in Rewa: भगवान शिव को समर्पित श्रावण मास में अपनी मनोकामना की पूर्ती के लिए भक्त पूरे मनोभाव से उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। रीवा के महामृत्युंजय मंदिर, किला और कोठी कंपाउंड में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। पिछले दो सावन सोमवारों की तुलना में इस बार श्रद्धालुओं का उत्साह अधिक देखा गया।

सावन का तीसरा सोमवार विशेष महत्व रखता है। मान्यता है कि मां पार्वती ने तीसरे सावन सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना कर महादेव को पति के रूप में प्राप्त किया था। इसलिए, वैवाहिक जीवन की बेहतरी और अच्छा वर पाने के लिए इस दिन का व्रत खास माना जाता है। इस बार तीसरे सावन सोमवार पर चंद्रमा, शनि और बुध का सकारात्मक प्रभाव राशियों पर देखा जा रहा है, जिससे इस दिन की महत्ता और बढ़ गई है।

Exit mobile version