Site icon SHABD SANCHI

रीवा के बाजारों में राखी खरीदने उमड़ी भीड़, इस बार नहीं रहेगा भद्रा का साया

Crowd gathered in Rewa markets to buy Rakhi

Crowd gathered in Rewa markets to buy Rakhi

Crowd gathered in Rewa markets to buy Rakhi: रीवा में रक्षाबंधन के पर्व को लेकर बाजारों में बहनों की भीड़ उमड़ रही है। राखी खरीदने के लिए बाजार गुलजार हैं, और इस बार खास बात यह है कि रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा, जिससे बहनें पूरे उत्साह के साथ अपने भाइयों की कलाई सजाने की तैयारी में जुटी हैं। शहर के प्रमुख बाजारों शिल्पी प्लाजा, फोर्ट रोड, सिरमौर चौराहा में राखी की दुकानों पर तरह-तरह की रंग-बिरंगी राखियां सजी हैं।

पारंपरिक राखियों से लेकर डिजाइनर और थीम आधारित राखियां खरीदारों को आकर्षित कर रही हैं। बहनों का कहना है कि इस बार बिना भद्रा के रक्षाबंधन होने से शुभ मुहूर्त में राखी बांधने की सुविधा रहेगी। बाजारों में मिठाइयों, उपहारों और पूजा सामग्री की दुकानों पर भी रौनक देखने को मिल रही है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन की बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है।

Exit mobile version