नए साल के पहले दिन रीवा के धार्मिक स्थलों में उमड़ी भीड़, प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा किये गए विशेष इंतजाम

Crowd gathered in religious places of Rewa on the first day of New Year

Crowd gathered in religious places of Rewa on the first day of New Year: रीवा में नए वर्ष के पहले दिन आज सुबह से ही धार्मिक स्थलों में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी हुई है। प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा धार्मिक स्थलों में जुटने वाली भीड़ को लेकर व्यवस्थाएं की गई हैं। सुबह से ही प्रशासन और पुलिस के साथ नगर निगम का अमला इन स्थानों पर तैनात किया गया है। बता दें कि रीवा के धार्मिक स्थलों में सबसे ज्यादा भीड़ सुप्रसिद्ध चिरहुलानाथ मंदिर में देखने को मिली। यहां सुबह से लेकर अब तक तकरीबन 50000 श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच चुकी है और शाम तक यह संख्या लाखों में पहुंचने की उम्मीद है।

फिलहाल धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यहां पुलिस प्रशासन व नगर निगम का आमला मौजूद है। इधर रीवा शहर के किला स्थित महामृत्युंजय मंदिर, रानी तालाब मंदिर, कोठी कम्पाउंड स्थित शिव मंदिर सहित साईं मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है।

चिरहुला नाथ मंदिर के पुजारी ने बताया कि नववर्ष के मौके पर लोगों की भीड़ सुबह से ही मंदिर पहुंच रही है। जिसके लिए सुबह चार बजे ही मंदिर के पट खोल दिए गए थे। पुजारी ने बताया कि सबसे पहले महाभिषेक किया गया। इसके बाद 6 बजे महाआरती और फिर महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नव वर्ष की शुरुआत में अक्सर लोग भगवान के दर्शन से करते हैं। ऐसे में आज श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा है।

रीवा शहर के अलावा जिलेभर के अन्य धार्मिक स्थलों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है जिला प्रशासन की ओर से धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिसके लिए पुलिस और प्रशासन की टीम भी तैनात की गई है। आज नव वर्ष के अवसर पर मंदिर में श्रद्धालु लगातार दर्शन करने के लिए आ रहे हैं और दर्शनार्थियों के लिए यहां पर व्यवस्था भी बनाई गए है। पुलिस प्रशासन नगर निगम और जिला प्रशासन सक्रिय रूप से यहां लगा हुआ है।

प्रतिवर्ष चिरहुला नाथ मंदिर में नव वर्ष, हनुमान जयंती और गुरु पूर्णिमा में काफी भीड़ रहती है। करीब 40 से 50 हजार दर्शनार्थी यहां पर आते हैं। आज यहां पर नए वर्ष का उत्साह चल रहा है और आज नए वर्ष में सुबह चिरहुला नाथ मंदिर का 4 बजे पट खुला है पहले महाअभिषेक का आयोजन किया गया। उसके बाद सुबह 6 बजे चिरहुला नाथ की महारती का आयोजन किया गया। चिरहुला नाथ मंदिर में सुबह 10 बजे से महाप्रसाद का वितरण चालू करवा गया।

एक जनवरी होने की वजह से चिरहुला नाथ मंदिर में काफी भीड़ है। चिलानाथ का आशीर्वाद सबके ऊपर बना रहे इसी कामना से लोग यहां आते हैं। पूरा साल अच्छे से सुखमय गुजरे, हर बीमारी दूर हो कोई दिक्कत ना आए सब कोई खुशी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *