Cricket In Olampic: ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है. 2028 से क्रिकेट भी ओलंपिक खेलों में गिना जाएगा। लेकिन इससे पहले वोटिंग होगी।
ओलंपिक मेंक्रिकेट: IOC यानी इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने Olympic खेलों में Cricket को शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है. IOC ने शुक्रवार को मुंबई में अपनी एक्सिक्यूटिव बोर्ड मीटिंग में यह फैसला लिया है. सबकुछ सही रहा तो Los Angeles Olympic 2028 में क्रिकेट भी खेला जाएगा। हालांकि सिर्फ प्रस्ताव मंजूरी होना काफी नहीं है इसके लिए पहले वोटिंग होगी।
IOC के अध्यक्ष थॉमस बाक (Thomas Bach) ने कहा- अधिकारीयों ने लॉस एंजिलिस ओलंपिक आयोजकों के क्रिकेट को पांच नए खेलों में से एक को शामिल करने का प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है. लेकिन इन सभी नए खेलों को 2028 खेलों में शामिल करने के फैसले से पहले IOC मेंबर वोटिंग करेंगे, जो 16 अक्टूबर तक मुंबई में होगी। इन 5 खेलों में बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, स्क्वैश और लैक्रोस के साथ क्रिकेट के T20 फॉर्मेट को चुना गया है.
ओलंपिक में क्रिकेट सिर्फ भारत की वजह से
कुछ दिन पहले ब्रिटिश न्यूज़ पेपर ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि ‘हमने जुलाई में ही बता दिया था कि लॉस एंजेलिस ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट का शामिल होना तय है. इसकी वजह ये है कि ओलंपिक कमेटी भारत की 1.5 अरब आबादी और यहां के फाइनेंशियल रिसोर्सेज को अनदेखा नहीं कर सकते हैं.
भारत में फ़िलहाल Olampic ब्रॉडकास्टिंग राइट्स, इंडिविजुअल गेम्स पर बेस्ड हैं जिनकी मार्केट वैल्यू 20 लाख डॉलर है. मार्केट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर भारत के क्रिकेट मैचों को शुमार कर लिया जाए तो यह आंकड़ा आसानी से कई गुना ज्यादा हो सकता है
कॉमनवेल्थ में दो बार खेला गया क्रिकेट
क्रिकेट खेल को दो बार कॉमन वेल्थ गेम्स में शामिल किया गया है. पहली बार 1998 और दूसरी बार 2022 में क्रिकेट शामिल किया है. वहीं एशियाई खेलों में भी क्रिकेट को 2010, 2014, 2023 में खेला गया है.