CRICKET INDIA VS AUSTRALIA 4TH TEST: दो पलड़ों में पहुंचा मैच, किसके हाथ लगेगी जीत!

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया (CRICKET INDIA VS AUSTRALIA 4TH TEST) की बढ़त 333 रनों की हो गई है।

MELBOURNE: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया (CRICKET INDIA VS AUSTRALIA 4TH TEST) की बढ़त 333 रनों की हो गई है। नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड की आखिरी जोड़ी ने भारत को परेशान कर रखा है। दोनों के बीच 10वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई है।

लायन और बोलैंड की जोड़ी जमी

इन दोनों ने मिलकर अब तक 110 गेंदों का सामना किया है। लायन 41 और बोलैंड 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 105 रनों की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं। एक समय ऐसा भी आया जब कंगारुओं ने 91 पर 6 विकेट खो दिए थे। लेकिन इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी कर भारत को परेशान कर दिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 484 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया 369 रन पर सिमट गई।

यह भी पढ़ें- WTC FINAL: फाइनल में पहुंचे द. अफ्रिका की भिड़ंत क्या भारत से होगी?

CRICKET INDIA VS AUSTRALIA 4TH TEST कौन जीतेगा

नई गेंद से जसप्रित बुमराह भी भारत को आखिरी विकेट नहीं दिला सके। दिन के आखिरी ओवर में जरूर बुमराह ने लायन को अपने जाल में फंसाया था और केएल राहुल ने स्लिप में उनका अच्छा कैच भी लपका था। लेकिन वो बुमराह की नो बॉल थी जिसके कारण लायन को जीवनदान मिल गया। आज भारत ने कई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जीवनदान दिया है। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन है। मेजबान टीम की बढ़त 333 रनों तक पहुंच गई है।

नई गेंद से दिखाना होगा कमाल

नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड की आखिरी जोड़ी ने 108 गेंदों का सामना कर अर्धशतकीय साझेदारी की है। ये साझेदारी भारत पर भारी पड़ने वाली है। पुरानी गेंद से भारत को आखिरी विकेट नहीं मिला, अब दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने दूसरी नई गेंद ले ली है। अब देखना यह है कि नई गेंद से कुछ कमाल होता है या नहीं। 78वां ओवर लेकर आए रवींद्र जड़ेजा की पहली गेंद पर नाथन लियोन ने स्लॉग स्वीप की मदद से चार रन बनाए। यह साझेदारी अब 32 रनों तक पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *