Site icon SHABD SANCHI

Credit Score बढ़ाने के ये हैं जबर्दस्त तरीके, कुछ महीनों में ही होगा 750 पार!

Credit Score Improvement Tips How to Reach 750 Plus Fast

Credit Score बढ़ाने के जबर्दस्त तरीके, कुछ महीनों में 750+ स्कोर

Credit Score: अगर आप आने वाले समय में लोन लेने की योजना बना रहे हैं और कम क्रेडिट स्कोर होने के चलते बैंक से आपका लोन अप्रूव नहीं हो पा रहा है तो सबसे पहले आपके लिए जरूरी है कि आप अपने क्रेडिट स्कोर को सुधारें और बाद में लोन के लिए बैंक में अप्लाई करें.

अब बात करें Credit Score को बढ़ाने की तो क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने के लिए समय लगता है. आप कुछ ही दिनों में अपने क्रेडिट स्कोर को नहीं बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आपको कम से कम 1 से 2 महीने का समय देना होगा. वहीं अगर आपका क्रेडिट स्कोर ज्यादा कम है और आप इसे 750 के ऊपर ले जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको और भी ज्यादा समय देना पड़ेगा.

चलिए आपको बताते हैं आसान और असरदार तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपना क्रेडिट स्कोर केवल 6 महीनों में ही 750 से ऊपर लेकर आ सकते हैं. आइए जानते हैं.

क्रेडिट रिपोर्ट में गलत डेटा की जांच करें

क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को ध्यान से चेक करना होगा और किसी भी तरह के गलत डेटा की पहचान करनी होगी. किसी भी तरह की गलती जानकारी या डेटा आपके क्रेडिट स्कोर को बढ़ने से रोकता है. ऐसे में इस गलत जानकारी की पहचान करें और इसे अपनी रिपोर्ट से हटवाएं. कई बार आपके नाम पर गलत लोन चल रहे होते हैं, जो आपके स्कोर को घटाते हैं. ऐसे में सभी चीजों की जांच करें और इसे ठीक करें.

Bill Payment Timely करें

रीपेमेंट हिस्ट्री क्रेडिट स्कोर को सीधे प्रभावित करती है. ऐसे में अपने सभी बिल समय पर भरें और 1 भी दिन की देरी न करें. अगर आप बिल भरना भूल जाते हैं, तो ऑटो-पे सेट करें. इसमें सबसे जरूरी क्रेडिट कार्ड का बिल है. क्रेडिट कार्ड का बिल हमेशा समय पर भरें.

Credit यूटिलाइजेशन रेश्यो को घटाएं

गौरतलब है कि, लोग अक्सर क्रेडिट स्कोर को बढाने के लिए क्रेडिट कार्ड का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करते बल्कि उसकी पूरी लिमिट का उपयोग कर लेते हैं. बिल समय पर भरने के साथ साथ क्रेडिट कार्ड की लिमिट में ही खर्च करें. क्रेडिट कार्ड की लिमिट के 40 प्रतिशत से ज्यादा खर्च न करें यानी क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो को घटाएं.

बार बार लोन के लिए अप्लाई न करें

क्रेडिट स्कोर बढ़ने में समय लगता है. इस बीच बार बार लोन के लिए अप्लाई न करें और धैर्य रखें. बार बार लोन के लिए अप्लाई करने पर भी क्रेडिट स्कोर पर नेगेटिव असर पड़ता है. ऐसे में नए लोन के लिए अप्लाई बार बार न करें. साथ ही क्रेडिट कार्ड पर एक से ज्यादा लोन ना लें, इससे वित्तीय बोझ बढ़ सकता है और आप लोन चुकाने में चूक कर सकते हैं.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version