Credit Card Users: आज के दौर में लगभग सभी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, इसके फायदे नुकसान दोनों हैं. और यह आपको खुद समझ आता है की आपके लिए फायदेमंद है या नुकसान दायक, चलिए जानेंगे आज क्रेडिट कार्ड से जुड़े कौन से नियम बदले हैं.
SBI Credit Card के नियम बदले
अगर आप Credit Cards का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाली है. दरअसल, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के Credit Cards से संबंधित कई नियम कल यानी 1 सितंबर 2025 से बदलने वाले हैं. ऐसे में अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है.
SBI के इन Credit Cards में होने वाले हैं बदलाव?
SBI के जिन क्रेडिट कार्ड में 1 सितंबर से बदलाव होने वाला है. इसमें Lifestyle Home Centre SBI Card, Lifestyle Home Centre SBI Select Card, और Lifestyle Home Centre SBI Prime Card शामिल हैं. नए नियम से इन क्रेडिट कार्ड पर अब ग्राहकों को कई लाभ मिलने बंद हो जाएंगे.
SBI Credit Cards Reward Points
नए नियम के मुताबिक, SBI Credit Cards से की गई कई पेमेंट्स पर अब रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलना बंद हो जाएगा. जैसे अब SBI Credit Cards से ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर की गई पेमेंट्स पर रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा सरकारी लेनदेन पर भी रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ नहीं मिलेगा. साथ ही कुछ चुनिंदा मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर भी रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलना बंद हो जाएगा.
SBI क्रेडिट कार्ड CPP में बदलाव
नए नियम के मुताबिक, SBI क्रेडिट कार्ड के CPP यानी कार्ड प्रोटेक्शन प्लान में भी बदलाव किया गया है. यह बदलाव 16 सितंबर से किया जाएगा, जिसके बाद से CPP वाले कार्डधारकों को ऑटोमैटिकली अपडेटेड प्लान वेरिएंट में शिफ्ट कर दिया जाएगा. इस बात की सूचना रिन्यूअल डेट से 24 घंटे पहले एसएमएस या ईमेल के जरिए दी जाएगी.
Credit Cards का उपयोग सही या नहीं?
क्रेडिट कार्ड का उपयोग आपके लिए सही है या नहीं यह आप पर ही निर्भर करता है. यह आपकी क्या जरूरते हैं और क्या आपके अंदर कंट्रोलिंग पॉवर है क्योंकि क्रेडिट कार्ड होने से खर्च में बेतहाशा बढ़ोतरी हो जाती है. ऐसे में यह सब आपके ऊपर निर्भर करता है, की आपकी जरूरतें क्या हैं और कहाँ पर आपको क्रेडिट कार्ड के पेमेंट से फायदा मिलने वाला है.