Credit Card के इस फीचर के जाल में फंसने से बचें! कोई नहीं बताएगा यहाँ जान लो

क्रेडिट कार्ड और बिलिंग स्टेटमेंट की फाइल, पास में कैलकुलेटर और नोट्स, खर्च और शुल्क समझने का संकेत

Credit Card: क्रेडिट कार्ड का मिनिमम ड्यू पेमेंट विकल्प आपके लिए परेशानी बन सकता है. जी हां मिडिल क्लास परिवार से लेकर बिजनेसमैन और नौकरीपेशा के पास भी क्रेडिट कार्ड मिल ही जाएगा. इसके जरिए कई सुविधाएं मिलती है, लेट पेमेंट का विकल्प मिलता है लेकिन अगर इसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जाए तो यह आपके लिए मुसीबत भी बन सकता है. क्रेडिट कार्ड के मिनिमम ड्यू पेमेंट विकल्प को कई लोग सुविधा मानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं यह एक फीचर आपको न केवल कर्ज में डुबो सकता है बल्कि आपका क्रेडिट स्कोर खराब कर सकता है.

Credit Card के Minimum Due Payment विकल्प से बढ़ेगा कर्ज

गौरतलब है कि, लोग मिनिमम ड्यू पेमेंट के विकल्प को सबसे ज्यादा सुरक्षित मानते हैं और यह समझते हैं कि अभी पूरे बिल का पेमेंट नहीं करने से उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा. इसीलिए वे क्रेडिट कार्ड की कंपनियां या बैंकों के द्वारा दिए गए मिनिमम अमाउंट का पेमेंट करके राहत की सांस ले लेते हैं. लेकिन यह एक फीचर आपको कर्जदार बना सकता है. उदाहरण के जरिए समझने की कोशिश करते हैं….

देना पड़ेगा ब्याज

सबसे पहले आपको बता दें यह क्या और कैसे काम करता है तो आपके क्रेडिट कार्ड के बिल का कुछ हिस्सा पेमेंट करके बाकी की राशि बाद में पेमेंट की जा सकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस पर आपको सालाना भारी ब्याज का भुगतान करना पड़ सकता है. इसके साथ ही आपको अन्य चार्ज भी देने पड़ सकते हैं. जी हां और अक्सर लोग इस ट्रैप में फंसते चले जाते हैं और केवल मिनिमम ड्यू का भुगतान करते हैं जिससे उनके ऊपर कर्ज की राशि बढ़ती चली जाती है. जिसका असर यह होता है कि क्रेडिट कार्ड धारक करके जाल में सालों साल फंसे रहते हैं.

Minimum Due के नुकसान

इसके जाल में सबसे ज्यादा वे लोग फंसते हैं जो पहली बार क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं या जिनकी आय सीमित होती है. कई लोग पहले तो क्रेडिट कार्ड के जरिए खूब खर्च करते हैं और बाद में जब बिल आता है तो उसे देखकर चौंक जाते हैं. इसके बाद बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी के द्वारा दिए जा रहे मिनिमम ड्यू के विकल्प का इस्तेमाल करके राहत की सांस लेते हैं. लेकिन इससे आपकी क्रेडिट रिपोर्ट पर असर पड़ेगा. आपका सिबिल स्कोर प्रभावित होगा. जब आप बैंक से लोन लेने जाएंगे तो बैंक आपकी क्रेडिट रिपोर्ट को देखकर यह अंदाजा लगाएंगे कि आप क्रेडिट पर ज्यादा निर्भर है इसीलिए आपकी लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकती है. या फिर लोन पर आपको ज्यादा ब्याज का भुगतान करना पड़ सकता है.

बचने के लिए क्या करें?

आप यदि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो कर्ज के जाल से बचने के लिए जरूरी है कि मिनिमम ड्यू के इस झांसे से बचें. सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपको हर महीने अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का पूरा भुगतान करना चाहिए. यदि आप पूरा भुगतान नहीं कर पा रहे हैं तो मिनिमम ड्यू की राशि से ज्यादा ही पेमेंट करें. अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को जरूर पढ़ें. यदि आप क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान करने में समर्थ नहीं होते हैं तो उतना खर्च ही ना करें.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *