Rewa News: पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित हुई सीपीआर वर्कशॉप और विवेकानंद जयंती पर जागरूकता रैली

CPR workshop

CPR workshop organized in police control room in Rewa: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर, जो स्वामी विवेकानंद की जयंती के रूप में मनाया जाता है, फेस संस्था (FACE Institute of Medical Sciences) रीवा ने आज दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया। सबसे पहले पुलिस कंट्रोल रूम रीवा में कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) पर आधारित एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में फेस संस्था की मास्टर ट्रेनर डॉ. प्रतिभा चतुर्वेदी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सीपीआर की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही आपातकालीन स्थिति में जीवन रक्षा के लिए सीपीआर तकनीक का व्यावहारिक प्रदर्शन भी कराया गया। डॉ. प्रतिभा चतुर्वेदी ने प्रतिभागियों को बताया कि अचानक हृदय गति रुकने या सांस बंद होने की स्थिति में समय पर सही तरीके से दिया गया सीपीआर किसी व्यक्ति की जान बचा सकता है। उन्होंने सभी से अपील की कि इस महत्वपूर्ण जीवनरक्षक तकनीक को सीखें और समाज के अन्य सदस्यों तक भी पहुंचाएं।

विवेकानंद जयंती पर जन-जागरूकता रैली
इसी क्रम में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में फेस इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रीवा के छात्र-छात्राओं, संस्था के संचालक नीलेश तिवारी, मास्टर ट्रेनर डॉ. प्रतिभा चतुर्वेदी एवं समस्त स्टाफ ने बजरंग नगर गेट से स्वामी विवेकानंद पार्क तक एक भव्य जन-जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से आम नागरिकों को सीपीआर पद्धति के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रतिभागियों ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करते हुए “सेवा ही सच्ची साधना है” के संदेश के साथ जनसेवा एवं मानव जीवन की रक्षा का संकल्प लिया। नागरिकों ने इस पहल की खूब सराहना की और फेस संस्था के प्रयासों को समाज के लिए बेहद उपयोगी बताया।

फेस संस्था रीवा लगातार विभिन्न सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों पर सीपीआर वर्कशॉप एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर समाज को सुरक्षित एवं जागरूक बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है। यह कार्यक्रम न केवल जीवन रक्षा की तकनीक सिखाने में सफल रहा, बल्कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को भी जीवंत रूप से प्रस्तुत कर युवाओं और समाज को प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *