Sitaram Yechury: सीताराम येचुरी लम्बे समय से दिल्ली स्थति एम्स में भर्ती थे। उन्हें एम्स में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. येचुरी को निमोनिया जैसे सीने के संक्रमण के उपचार के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था.
यह भी पढ़े : https://shabdsanchi.com/sodhani-academy-ipo-buy-shares-time-otherwise-regret-again/
कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीता राम येचुरी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। वे दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती थे. उन्हें एम्स में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. येचुरी 72 वर्ष के थे. उनकी हालत पिछले कुछ दिन से गंभीर बनी हुई थी और उन्हें कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर रखा गया था. जानकारी के मुताबिक येचुरी का निधन दोपहर बाद तीन बजकर पांच मिनट पर हुआ.
इससे पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने बताया था कि चिकित्सकों की एक टीम येचुरी के स्वास्थ्य पर बारीकी से नजर रख रही है और येचुरी की हालत इस समय गंभीर है. येचुरी को निमोनिया जैसे सीने के संक्रमण के उपचार के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था.
आपको बता दे की सीता राम येचुरी का जन्म 12 अगस्त , 1952 को चेन्नई में हुआ था. उन्होंने अपनी स्नातक की पढाई दिल्ली विश्वविद्यालय से और स्नातकोत्तर की पढाई जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से पूरी की। उनके परिवार में उनकी पत्नी सीमा चिश्ती और दो बच्चे हैं.
राजयसभा के सर्वश्रेष्ठ सांसद बने थे येचुरी
शुरूआती पढाई हैदराबाद से करने के पश्चात उच्च शिक्षा के लिए येचुरी ने दिल्ली का रुख किया। यहाँ दिल्ली विश्वविद्यालय से उन्होंने बीए ऑनर्स की डिग्री ली। इसके बाद जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) से इकोनॉमिक्स में ही एमए किया। बताते हैं कि वह पीएचडी भी करना चाहते थे लेकिन इमरजेंसी के दौरान आंदोलन में शामिल हो गए। इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया और जेल जाना पड़ा। इसके बाद वह पूरी तरह से पॉलिटिक्स में एक्टिव हो गए। साल 2015 में उन्हें सीपीएम का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया था। येचुरी को साल 2016 में राज्यसभा में सर्वश्रेष्ठ सांसद के पुरस्कार से भी नवाजा गया था।शुरूआती पढाई हैदराबाद से करने के पश्चात उच्च शिक्षा के लिए येचुरी ने दिल्ली का रुख किया। यहाँ दिल्ली विश्वविद्यालय से उन्होंने बीए ऑनर्स की डिग्री ली।
यह भी देखें : https://youtu.be/4ym5GLrE5bE?si=jk_rVd3-9ZggZbRx