बाबर का बच्चा-बच्चा बोलेगा जय श्री राम

cp joshi-min

राजस्थान के उदयपुर में BJP के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने विवादित बयान (CP Joshi Babar Remark) दिया है. एक चुनावी सभा में जोशी ने कहा कि नरेंद्र मोदी अगर फिर से प्रधानमंत्री बने तो बाबर का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा। सीपी जोशी उदयपुर के भिंडर कस्बे में चुनावी सभा कर रहे थे. उनके भाषण का वीडियो भी सामने आया है. इसमें वो कह रहे हैं,

“लोकसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी अगर तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनाते हैं तो जिन लोगों को जय श्री राम बोलने में तकलीफ होती है उनसब के लिए मेरा दावा है कि मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद बाबर का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा.”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सीपी जोशी अपने संसदीय क्षेत्र चित्तौरगढ़ के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के भिंडर कस्बे में चुनावी सभा सभा को संबोधित कर रहे है थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सनातन धर्म को गाली देते हैं. साथ ही साथ कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भगवान राम के जन्म पर सवाल उठाए, उन्हें काल्पनिक बताया। यही नहीं, रामनवमी और हिन्दू नववर्ष पर निकलने वाली शोभायात्राओं पर प्रतिबंध लगाया।

जोशी ने कहा कि ऐसे में आने वाली 26 तारीख को BJP को वोट देकर ऐसी सोच रखने वालों को सबक सिखाना है. उन्होंने आगे कहा कि राम मंदिर का फैसला आने के बाद संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने की घोषणा की,लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब आयोध्या में विवादित ढांचा गिराया गया था तो कांग्रेस ने संसद में इसकी निंदा की थी.

सीपी जोशी ने कहा कि बाबर आक्रमणकारी था. वह कभी पवित्र नहीं हो सकता। बोले कि चित्तौरगढ़ के लिए महान तो महाराणा प्रताप है. कांग्रेस के लोग अकबर को महान बताते हैं. ऐसे में अकबर को महान बताने वालों को यहां के लोगों को सबक सिखाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *