MP News: गुरुवार को बरगी के पास पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर एक कंटेनर को पकड़ा, जिसमें 60 से अधिक गोवंश को क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। कंटेनर को बरगी पुलिस ने कब्जे में लिया, लेकिन चालक मौका पाकर फरार हो गया।
MP Hindi News: रीवा-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 35) पर अवैध गोवंश तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुवार को बरगी के पास पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर एक कंटेनर को पकड़ा, जिसमें 60 से अधिक गोवंश को क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। कंटेनर को बरगी पुलिस ने कब्जे में लिया, लेकिन चालक मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक मालिक और अज्ञात चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हाईवे पर घेराबंदी, चालक फरार
बजरंग दल को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि रीवा, कटनी, और सतना से नागपुर की ओर गोवंश की तस्करी हो रही है। गुरुवार दोपहर कार्यकर्ताओं को एक कंटेनर में गोवंश ले जाए जाने की जानकारी मिली। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता बरगी पुलिस के साथ तिनसी गांव के पास पहुंचे और कंटेनर को रोक लिया। चालक ने वाहन सड़क किनारे खड़ा कर भागने में सफलता पाई।
कंटेनर में दर्दनाक स्थिति, 11 गोवंश मृत
पुलिस ने जब कंटेनर का दरवाजा खोला तो अंदर का दृश्य देखकर सन्न रह गई। गोवंश को अमानवीय तरीके से भरा गया था। कई मवेशी मृत पाए गए, जबकि कुछ की हालत गंभीर थी। पशु चिकित्सा विभाग की टीम को बुलाकर घायल गोवंशों का इलाज शुरू किया गया। जांच में पता चला कि ऑक्सीजन की कमी और खराब परिस्थितियों के कारण 11 गोवंश की मौत हो चुकी थी।
पुलिस की कार्रवाई
एएसपी अंजना तिवारी ने बताया कि कंटेनर (नंबर टीएस 08 1829) को जब्त कर लिया गया है, जो संभवतः फर्जी नंबर हो सकता है। पुलिस यह जांच कर रही है कि कंटेनर का मालिक कौन है और यह गोवंश कहां से कहां ले जाए जा रहे थे। घायल गोवंशों का इलाज पशु चिकित्सा विभाग की देखरेख में जारी है।